Costao Teaser OUT: हीरो से वांटेड बनने की सच्ची कहानी, Nawazuddin Siddiqui का दमदार रोल!
x

Costao Teaser OUT: हीरो से वांटेड बनने की सच्ची कहानी, Nawazuddin Siddiqui का दमदार रोल!

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म Costao का ऑफिशियल टीजर रिलीज हो गया है, जो एक रोमांचक कहानी की झलक दिखाता है.


पहले उसे हीरो कहा गया...फिर उसे कातिल कहा गया. जी हां, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर एक असाधारण किरदार में वापसी कर रहे हैं और इस बार वो बनेंगे एक ऐसा कस्टम्स ऑफिसर, जो ईमानदारी की कीमत चुका रहा है अपनी जिंदगी से. क्या है कहानी Costao की? 14 अप्रैल 2025 को फिल्म Costao का ऑफिशियल टीजर रिलीज हुआ, जो महज 1 मिनट 37 सेकंड में एक ऐसी कहानी दिखा गया, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी.

इस फिल्म की कहानी गोवा के कस्टम्स अधिकारी कोस्टाओ फर्नांडिस पर आधारित है, जिन्होंने 90 के दशक में भारत में हो रही सबसे बड़ी गोल्ड स्मगलिंग को अकेले दम पर रोक दिया था, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी फिल्म से कम नहीं है. उन्हीं पर लगा मर्डर का आरोप. नवाज़ुद्दीन का अब तक का सबसे शानदार किरदार देखने को मिला है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में एक ईमानदार और निडर कस्टम्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे एक मिशन उनकी जिदगी बदल देता है. करियर, परिवार और खुद उनकी पहचान दांव पर लग जाती है. Before they called him a hero, they called him guilty. यही टैगलाइन फिल्म के इमोशनल और थ्रिलिंग सफर को दर्शाती है.

फिल्म से जुड़ी अहम जानकारियां

फिल्म का निर्देशन सेजल शाह ने किया है और फिल्म की कास्ट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी, प्रिया बापट, किशोर कुमार हुले, गगन देव रियार और हुसैन दलाल है. रिलीज प्लेटफॉर्म ZEE5 है और इस फिल्म की रिलीज डेट जल्द घोषित होगी.

Read More
Next Story