8 साल का इंतजार खत्म होगा या नहीं? दयाबेन की वापसी पर शरद संकला ने तोड़ी चुप्पी
x

8 साल का इंतजार खत्म होगा या नहीं? दयाबेन की वापसी पर शरद संकला ने तोड़ी चुप्पी

Daya Ben Comeback TMKOC Abdul aka Sharad Sankla reacts on Disha Vakani return


टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कई सालों से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. शो भले ही लगातार ऑन एयर हो, लेकिन एक सवाल है जो पिछले 8 सालों से फैंस के दिल में अटका हुआ है. आखिर दयाबेन कब लौटेंगी? दयाबेन यानी दिशा वकानी ने साल 2017 में शो छोड़ा था और तब से लेकर अब तक दर्शक उनके कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. अब इस सवाल पर शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले एक्टर शरद संकला ने चुप्पी तोड़ी है.

क्या दयाबेन की होगी वापसी?

एक इंटरव्यू में शरद संकला ने दिशा वकानी की वापसी को लेकर कहा, मुझे नहीं लगता कि अब ये मुमकिन है, लेकिन कुछ भी कहा नहीं जा सकता. ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी. उन्होंने साफ किया कि इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है, लेकिन उम्मीद पूरी तरह खत्म भी नहीं हुई है.

प्रोड्यूसर असित मोदी क्या चाहते हैं?

शरद संकला ने यह भी बताया कि शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी की इच्छा हमेशा यही रही है कि कोई भी एक्टर शो छोड़कर न जाए और अगर दयाबेन लौटें, तो वही ओरिजिनल एक्ट्रेस यानी दिशा वकानी ही हों. शरद बोले, दिशा वकानी ने 8 साल पहले शो छोड़ा था और इसके बावजूद शो आज भी सक्सेसफुली चल रहा है। दर्शक अब भी दयाबेन को याद करते हैं. इससे साफ पता चलता है कि लोग आज भी उनका इंतजार कर रहे हैं.

दर्शकों का प्यार आज भी बरकरार

उन्होंने माना कि पिछले 8 सालों से फैंस लगातार दयाबेन को मिस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर आज भी उनकी वापसी की मांग उठती रहती है. ये किरदार शो की पहचान बन चुका है. अगर दिशा वापस आती हैं तो ये शानदार बात होगी। और अगर नहीं आतीं, तो फिर कोई दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा.

क्या पर्सनल लाइफ बनी रुकावट?

शरद संकला ने इस बात पर भी जोर दिया कि दिशा वकानी की निजी जिंदगी को लेकर कोई अनुमान लगाना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा, उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है और वो क्या फैसला लेंगी, इस पर हम कमेंट नहीं कर सकते। हर किसी की अपनी पर्सनल जर्नी होती है.

दयाबेन का किरदार क्यों है खास?

शरद संकला ने बताया कि दयाबेन का किरदार निभाना आसान नहीं है. दिशा वकानी असल जिंदगी में बिल्कुल वैसी नहीं हैं. उनकी आवाज, टोन और एक्सप्रेशन पूरी तरह से एक्टिंग का कमाल है. वो एक ट्रेंड स्टेज एक्टर हैं. उनकी आवाज असल जिंदगी में अलग है। मयूर (दिशा के असली भाई) भी एक एक्टर हैं.

क्या नई दयाबेन आएगी?

उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई नई एक्ट्रेस दयाबेन के रोल में आती है, तो सबसे बड़ा सवाल यही रहेगा. क्या दर्शक उसे स्वीकार करेंगे? क्योंकि दयाबेन के किरदार से लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं और उसे रिप्लेस करना बेहद मुश्किल है. कब छोड़ा था दिशा वकानी ने शो? सितंबर 2017 में दिशा वकानी मैटरनिटी लीव पर गई थीं. इसके बाद उन्होंने परिवार और बच्चों को प्राथमिकता दी तभी से शो में उनकी वापसी नहीं हो पाई. आज भी फैंस हर साल यही उम्मीद करते हैं कि शायद इस साल दयाबेन लौट आएं…

फैंस की उम्मीद अब भी जिंदा

8 साल बीत जाने के बावजूद, दयाबेन का क्रेज कम नहीं हुआ. TMKOC के दर्शक आज भी उसी मासूम हंसी, गरबा और “हे मां माताजी” को मिस करते हैं. अब देखना ये होगा कि क्या दिशा वकानी कभी फिर से गोकुलधाम सोसाइटी में कदम रखेंगी? या फिर दयाबेन सिर्फ यादों में ही रहेंगी फिलहाल, जवाब भविष्य के गर्भ में छिपा है.

Read More
Next Story