40वें जन्मदिन पर दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया ‘The OnSet Program’, उभरते टैलेंट को मिलेगा बड़ा मंच
x

40वें जन्मदिन पर दीपिका पादुकोण ने लॉन्च किया ‘The OnSet Program’, उभरते टैलेंट को मिलेगा बड़ा मंच

दीपिका पादुकोण ने अपने 40वें जन्मदिन पर फैंस को खास तोहफा देते हुए ‘The OnSet Program’ लॉन्च किया है, जो उभरते क्रिएटिव टैलेंट के लिए लॉन्चपैड साबित होगा.


बॉलीवुड की सबसे सफल और प्रभावशाली एक्ट्रेसेस में गिनी जाने वाली दीपिका पादुकोण ने इस बार अपने जन्मदिन को सिर्फ केक और शुभकामनाओं तक सीमित नहीं रखा. 40वें बर्थडे के मौके पर दीपिका ने अपने फैंस और आने वाली पीढ़ी के कलाकारों को एक ऐसा तोहफा दिया है, जो लंबे समय तक याद रखा जाएगा. 5 जनवरी 2026 को दीपिका पादुकोण ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर उन्हें लाखों फैंस, सेलेब्रिटीज़ और इंडस्ट्री के लोगों ने बधाइयां दीं, लेकिन इस खास दिन पर दीपिका ने खुद भी एक बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने ‘The OnSet Program’ नाम से एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जिसका मकसद है देश के उभरते क्रिएटिव टैलेंट को आगे बढ़ने का सही मौका देना.

जन्मदिन पर मिला खास ‘रिटर्न गिफ्ट’

दीपिका पादुकोण सिर्फ एक सुपरस्टार एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि वो एक प्रोड्यूसर, एंटरप्रेन्योर और मेंटल हेल्थ एडवोकेट भी हैं. अपने करियर के दौरान उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए, बल्कि समाज से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर बात की. अब अपने 40वें जन्मदिन पर उन्होंने जिस प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है. वो उनके पहले से चल रहे इनिशिएटिव ‘Create With Me’ का अगला कदम है. ‘The OnSet Program’ को खास तौर पर उन युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो इंडियन फिल्म, टेलीविजन और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं.

उभरते कलाकारों के लिए लॉन्चपैड

इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य है देशभर से ऐसे क्रिएटिव लोगों को पहचानना, जिनके अंदर टैलेंट तो है, लेकिन सही मंच और सही गाइडेंस की कमी है. ‘The OnSet Program’ के जरिए ऐसे कलाकारों को न सिर्फ ट्रेनिंग मिलेगी, बल्कि उन्हें इंडस्ट्री के प्रोफेशनल माहौल को करीब से समझने का मौका भी मिलेगा. ये प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए भी बेहद खास है, जो सिर्फ असिस्टेंट के तौर पर नहीं, बल्कि अपने खुद के प्रोजेक्ट्स को लीड करने की क्षमता रखते हैं. दीपिका चाहती हैं कि अगली पीढ़ी के फिल्ममेकर्स, एक्टर्स और क्रिएटिव माइंड्स को सिर्फ सपने देखने तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उन्हें अनुभव भी दिया जाए.

दीपिका ने खुद शेयर किया वीडियो

इस खास ऐलान के लिए दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में दीपिका बेहद सादगी भरे अंदाज में अपने दिल की बात कहती नजर आईं. उन्होंने कहा, पिछले एक साल से मैं देश और दुनिया भर से बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें एक ऐसा प्लेटफॉर्म देने के बारे में बहुत गंभीरता से सोच रही थी, जहां उन्हें देखा जाए, सुना जाए और अनुभव किया जा सके. मैं ‘The OnSet Program’ के लॉन्च की घोषणा करते हुए बहुत खुश हूं और अगली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट से आप सभी को मिलवाने का इंतजार नहीं कर सकती. इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने दीपिका की जमकर तारीफ की.

क्यों खास है ‘The OnSet Program’?

आज के दौर में बहुत से युवा एक्टिंग, डायरेक्शन, राइटिंग और फिल्ममेकिंग में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता. दीपिका का यह प्लेटफॉर्म उसी गैप को भरने की कोशिश है. ये प्रोग्राम सिर्फ टैलेंट ढूंढने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि उसे रियल ऑन-सेट एक्सपीरियंस देने पर फोकस करेगा. यानी सीखने के साथ-साथ काम करने का मौका भी मिलेगा, जो किसी भी क्रिएटिव करियर के लिए सबसे जरूरी होता है.

दीपिका की सोच, इंडस्ट्री के लिए नया रास्ता

दीपिका पादुकोण हमेशा से इंडस्ट्री में बदलाव लाने वाली आवाज रही हैं. चाहे मेंटल हेल्थ पर खुलकर बात करना हो या अब नए कलाकारों को मंच देना—वह हर बार एक मिसाल कायम करती हैं. ‘The OnSet Program’ के जरिए दीपिका यह साफ कर देती हैं कि वह सिर्फ अपनी सफलता तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वह चाहती हैं कि उनके बाद आने वाली पीढ़ी और भी ज्यादा मजबूत होकर आगे बढ़े. 40वें जन्मदिन पर दीपिका पादुकोण का ये कदम सिर्फ एक प्लेटफॉर्म लॉन्च नहीं, बल्कि एक सोच की शुरुआत है. ये पहल उन लाखों युवाओं के लिए उम्मीद की किरण है, जो सिनेमा की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘The OnSet Program’ से कौन-कौन से नए चेहरे सामने आते हैं और दीपिका की यह पहल भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को किस दिशा में ले जाती है.

Read More
Next Story