
Deepika Padukone ने किया खुलासा, प्रेग्नेंसी के को लेकर कहा- 'मैंने बहुत कुछ झेला है'
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पिछले साल सितंबर में अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया था.
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि ये उनके लिए काफी जटिल प्रेग्नेंसी थी और अंतिम दिनों में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सितंबर 2024 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया, उनकी बेटी का नाम दुआ रखा गया, जिसे दोनों ने नवंबर में फाइनल किया था.
एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, मैंने प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के दौरान आठ-नौ महीने बहुत कुछ झेला है. उन्होंने ये भी बताया कि उनके और रणवीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण था कि वो पहले अपनी बेटी को गोद में लें. उसे इस नई दुनिया को देखने दें. उन्होंने कहा, दुआ का मतलब है प्रार्थना और वो हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्यार और आभार से भरे हुए हैं.
परिवार के साथ नई शुरुआत
दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह का स्वागत 8 सितंबर 2024 को किया था. इस कपल ने साल 2018 में शादी की थी और 2024 की दिवाली पर अपनी बेटी का नाम सार्वजनिक किया. दीपिका ने ये भी कहा कि वो अपनी बेटी को ऐसा बचपन देना चाहती हैं जैसा उन्होंने जिया था. दीपिका ने ये भी बताया कि उन्होंने लोगों की नकारात्मकता को नजरअंदाज करना सीख लिया है और अब वो सिर्फ अपने परिवार और खुशियों पर ध्यान केंद्रित करती हैं.
दीपिका और रणवीर के आने वाले प्रोजेक्ट्स
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्मों में आदित्य धर की अगली फिल्म और फरहान अख्तर की डॉन 3 शामिल हैं. वहीं दीपिका के अगले प्रोजेक्ट के बारे में खबरें हैं कि वो शाहरुख खान के साथ किंग फिल्म में नजर आ सकती हैं. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उनकी आखिरी फिल्म नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म Kalki 2898 AD थी.