
Dhanashree ने Yuzvendra पर कसा तंज, कहा- ‘औरत को दोष देना तो फैशन बन चुका है’
धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, औरत को दोष देना तो हमेशा से फैशन में रहा है.
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरों के बीच एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. हाल ही में चहल को RJ महवश के साथ इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत सेलिब्रेट करते हुए देखा गया, जिसके बाद धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, औरत को दोष देना तो हमेशा से फैशन में रहा है.
चहल और महवश की बढ़ती नजदीकियां?
युजवेंद्र चहल और आरजे महवश को भारत और न्यूजीलैंड के फाइनल मैच के दौरान दुबई में एक साथ देखा गया. वायरल तस्वीरों और वीडियो में दोनों को हंसते और जीत का जश्न मनाते देखा गया, जिसके बाद उनकी नजदीकियों को लेकर अफवाहें तेज हो गईं.
महवश ने खुद भी इस मैच से एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन दिया, कहा था ना, जिता के आऊंगी. मैं टीम इंडिया के लिए लकी हूं. इस पोस्ट ने अफवाहों को और हवा दे दी. ये पहली बार नहीं है जब चहल और महवश का नाम साथ जोड़ा जा रहा है. जनवरी 2025 में दोनों की क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद डेटिंग की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. तब महवश ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था, लेकिन अब नए वायरल वीडियो ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं.
धनश्री की सोशल मीडिया पोस्ट्स ने खींचा ध्यान
धनश्री वर्मा इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर संकेत भरी पोस्ट शेयर कर रही हैं, जिससे उनकी हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. कुछ दिन पहले भी उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था, मैं इतनी आसानी से टूटने वाली नहीं हूं. इसके अलावा फैंस ने ये भी नोटिस किया कि चहल ने इंस्टाग्राम पर धनश्री को अनफॉलो कर दिया और उनके साथ की सभी तस्वीरें हटा दी हैं. वहीं, धनश्री ने अभी भी उनकी कुछ यादें अपने प्रोफाइल पर सहेज कर रखी हैं.
क्या रिश्ता अब खत्म हो चुका है?
अब तक धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने अपने तलाक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन लगातार सामने आ रही इन सोशल मीडिया पोस्ट्स और अफवाहों से साफ है कि दोनों के रिश्ते में गहरी दरार आ चुकी है.