पापा की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ ने देओल परिवार को रुलाया, दोनों भाई की आंखों से छलके आंसू
x

पापा की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ ने देओल परिवार को रुलाया, दोनों भाई की आंखों से छलके आंसू

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में देओल परिवार भावुक हो उठा. बॉबी देओल की आंखों से आंसू छलक पड़े तो सनी देओल भी खुद को रोक नहीं पाए.


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज से पहले ही लोगों के दिलों को छू रही है. ये फिल्म सिर्फ एक सिनेमाई कहानी नहीं, बल्कि एक भावनात्मक सफर भी है. खासतौर पर देओल परिवार के लिए. फिल्म की रिलीज से ठीक दो दिन पहले मुंबई में इसकी एक खास स्क्रीनिंग रखी गई, जहां पूरा देओल परिवार मौजूद रहा. ये मौका जितना गर्व का था, उतना ही भावुक भी. सोशल मीडिया पर इस स्क्रीनिंग से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने उनके परिवार को अंदर तक छू लिया.

खास स्क्रीनिंग में छलके जज़्बात

मुंबई में हुई इस स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान देओल परिवार पर ही टिका रहा. धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, परिवार के कई सदस्य और करीबी रिश्तेदार इस मौके पर मौजूद थे. जैसे ही फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू हुई, माहौल भावनाओं से भर गया. ये सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि धर्मेंद्र के लंबे और शानदार फिल्मी सफर का आखिरी पड़ाव भी था. यही वजह है कि स्क्रीनिंग के दौरान हर किसी की आंखें नम नजर आईं.

सनी देओल नहीं रोक पाए अपने जज़्बात

पापा की आखिरी फिल्म की स्क्रीनिंग सनी देओल के लिए बेहद खास थी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी देओल काफी भावुक नजर आए. उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र की तस्वीर के पास जाकर फोटो भी खिंचवाई. सनी का ये पल साफ दिखाता है कि एक सुपरस्टार होने के बावजूद, एक बेटे के लिए अपने पिता की आखिरी फिल्म कितनी अहम होती है. कैमरों के सामने भी सनी देओल अपने जज़्बात छुपा नहीं पाए.

बॉबी देओल की आंखों से छलके आंसू

इस इमोशनल शाम का सबसे भावुक पल तब आया, जब बॉबी देओल अपने पापा की फिल्म ‘इक्कीस’ के पोस्टर के सामने खड़े नजर आए. वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि बॉबी देओल की आंखों से आंसू छलक पड़े. बॉबी ने पोस्टर के सामने खड़े होकर पैपराजी को पोज दिए, लेकिन उनके चेहरे के भाव सब कुछ बयां कर रहे थे. एक बेटे के लिए अपने पिता की आखिरी फिल्म देखना कितना भारी होता है, ये बॉबी देओल के चेहरे पर साफ नजर आया.

पूरा परिवार हुआ इमोशनल

एक वीडियो में बॉबी देओल पहले अकेले कैमरे के सामने आते हैं और बाद में उनकी पत्नी, बेटे और कजिन भाई अभय देओल भी उनके साथ नजर आते हैं. इस दौरान पूरा परिवार भावुक दिखाई दिया. देओल परिवार का ये इमोशनल मोमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस भी कमेंट्स के जरिए धर्मेंद्र और उनके परिवार के प्रति प्यार और सम्मान जता रहे हैं.

बॉलीवुड सितारों ने बढ़ाया सम्मान

इस खास स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए. सलमान खान, रेखा, जितेंद्र और फिल्म की पूरी कास्ट इस इवेंट का हिस्सा बनी. सभी सितारों ने धर्मेंद्र के योगदान को याद किया और उनकी आखिरी फिल्म के लिए सम्मान जताया. ये स्क्रीनिंग एक तरह से धर्मेंद्र के शानदार करियर को सलाम करने जैसा थी.

फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी क्या है?

फिल्म ‘इक्कीस’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर श्रीराम राघवन ने किया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया, जयदीप अहलावत और खुद धर्मेंद्र अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ‘इक्कीस’ की कहानी भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है. उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में सिर्फ 21 साल की उम्र में देश के लिए शहादत दी थी. ये फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और देशभक्ति, बलिदान और सम्मान की एक मजबूत कहानी लेकर आ रही है.

एक फिल्म, जो यादों में रहेगी

‘इक्कीस’ सिर्फ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी कहानी है जो हर भारतीय के दिल को छुएगी. देओल परिवार की भावुकता इस बात का सबूत है कि ये फिल्म उनके लिए कितनी खास है. धर्मेंद्र का ये आखिरी सफर दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा.

Read More
Next Story