धुआंधार ‘धुरंधर’ के 14 दिन! पुष्पा 2 से भी ज्यादा तूफानी रफ्तार
x

धुआंधार ‘धुरंधर’ के 14 दिन! पुष्पा 2 से भी ज्यादा तूफानी रफ्तार

Dhurandhar Box Office Collection Day 14 Ranveer Singh Film Targets 700 Crore Beats Pushpa 2 Records


रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर वो कर दिखाया है, जिसकी उम्मीद शायद खुद ट्रेड एक्सपर्ट्स को भी नहीं थी. 5 दिसंबर को रिलीज हुई ये फिल्म अब अपने दो हफ्ते पूरे कर चुकी है और इन 14 दिनों में इसने कमाई के सारे पुराने पैमाने बदल दिए हैं. जहां ज्यादातर बड़ी फिल्में दूसरे हफ्ते में धीमी पड़ जाती हैं, वहीं ‘धुरंधर’ ने दूसरे हफ्ते में पहले से भी ज्यादा तेज रफ्तार पकड़ ली है. यही वजह है कि अब इसकी तुलना सीधे ‘पुष्पा 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हो रही है और कई मामलों में रणवीर सिंह की ये फिल्म उनसे भी आगे निकलती दिख रही है.

14वें दिन भी कायम रहा ‘धुरंधर’ का जलवा

मीडिया रिपोर्ट्स के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार यानी 14वें दिन ‘धुरंधर’ ने करीब 23 से 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. बुधवार को जहां फिल्म ने 25 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 14वें दिन ये मामूली गिरावट बिल्कुल सामान्य मानी जा रही है. खास बात ये है कि ये गिरावट दूसरे हफ्ते के आखिर में आई है. जबकि आमतौर पर फिल्मों का ग्राफ इस समय तक काफी नीचे आ जाता है. इसके बावजूद ‘धुरंधर’ का 14वें दिन भी 20 करोड़ से ऊपर रहना, इसे एक असाधारण ब्लॉकबस्टर साबित करता है.

दूसरे हफ्ते में तोड़ा ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड

अब तक दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन का रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ के नाम था. इस फिल्म ने अपने दूसरे हफ्ते में करीब 199 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस रिकॉर्ड को काफी बड़े अंतर से तोड़ दिया है. गुरुवार की कमाई को जोड़ने के बाद, दूसरे हफ्ते में ‘धुरंधर’ का कुल नेट कलेक्शन करीब 260 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यानी ‘पुष्पा 2’ से लगभग 60 करोड़ ज्यादा. ये आंकड़ा साफ बताता है कि रणवीर सिंह की फिल्म सिर्फ हिट नहीं, बल्कि गेम-चेंजर बन चुकी है.

पहले हफ्ते से भी ज्यादा कमाई दूसरे हफ्ते में

‘धुरंधर’ ने अपने पहले हफ्ते में 218 करोड़ रुपये का शानदार नेट कलेक्शन किया था. आमतौर पर बड़े बजट की फिल्मों में दूसरे हफ्ते 40–50% तक की गिरावट देखने को मिलती है. लेकिन यहां कहानी पूरी तरह उलट है. पहला हफ्ता 218 करोड़, दूसरा हफ्ता लगभग 260 करोड़ यानी दूसरे हफ्ते में करीब 20% की बढ़त. तुलना करें तो ‘पुष्पा 2’ ने पहले हफ्ते में 433 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 199 करोड़ कमाए थे. वहीं ‘धुरंधर’ ने ट्रेंड ही बदल दिया.

लगातार 14 दिन 20 करोड़ से ज्यादा कमाई

‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 13 दिन तक रोज 20 करोड़ से ज्यादा कमाई कर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. अब ‘धुरंधर’ ने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. रणवीर सिंह की फिल्म ने लगातार 14 दिनों तक हर दिन 20 करोड़ से ऊपर का नेट कलेक्शन किया है. जिस तरह से वीकेंड नजदीक आ रहा है, उम्मीद की जा रही है कि संडे तक भी ये आंकड़ा 20 करोड़ से नीचे नहीं जाएगा.

अब सीधा निशाना 700 करोड़

14 दिनों में ‘धुरंधर’ की कुल नेट कमाई 477 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. पूरी संभावना है कि शुक्रवार को ये फिल्म 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. इस साल की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही ‘छावा’ (600 करोड़) का रिकॉर्ड टूटना अब लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन ‘धुरंधर’ यहीं रुकने के मूड में नहीं दिख रही. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा रफ्तार को देखते हुए ‘धुरंधर’ का लाइफटाइम कलेक्शन 700 करोड़ या उससे भी ज्यादा जा सकता है.

रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्म?

‘धुरंधर’ सिर्फ एक बॉक्स ऑफिस हिट नहीं, बल्कि रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी और सबसे मजबूत फिल्म बनती जा रही है. रिकॉर्ड्स, ट्रेंड्स और आंकड़े तीनों इस बात की गवाही दे रहे हैं कि यह फिल्म लंबे समय तक याद रखी जाएगी.

Read More
Next Story