Ranveer Singh की ‘Dhurandhar’ पार्ट 1 की OTT रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट
x

Ranveer Singh की ‘Dhurandhar’ पार्ट 1 की OTT रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट

रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धुरंधर’ पार्ट 1 की OTT रिलीज को लेकर चर्चाएं तेज हैं. जानिए नेटफ्लिक्स रिलीज डेट, कास्ट और कहानी की पूरी जानकारी.


रणवीर सिंह एक बार फिर जबरदस्त अंदाज में बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं. निर्देशक आदित्य धर की स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि कहानी, निर्देशन और दमदार अभिनय के लिए भी दर्शकों से भरपूर तारीफें बटोर रही है. तीन घंटे से ज्यादा लंबी ये फिल्म दर्शकों को आखिर तक सीट से बांधे रखने में कामयाब रही. अब जब सिनेमाघरों में फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है, तो फैंस बेसब्री से इसके OTT रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. खासतौर पर वे दर्शक, जो इसे बड़े पर्दे पर मिस कर चुके हैं या फिर दोबारा देखना चाहते हैं.

OTT पर कब और कहां रिलीज होगी ‘धुरंधर’?

फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘धुरंधर’ की OTT स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हो सकती है. OTTplay की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अपने थिएटर रन के बाद 30 जनवरी 2026 के आसपास नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. हालांकि, ये तारीख अभी संभावित (Potential Date) मानी जा रही है और इसे लेकर निर्माताओं या ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है, लेकिन जिस तरह से फिल्म की लोकप्रियता बनी हुई है, उससे ये तय माना जा रहा है कि OTT पर भी इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलेगा.

‘धुरंधर’ की कहानी

‘धुरंधर’ एक इंटेंस और रियलिस्टिक स्पाई एक्शन थ्रिलर है. फिल्म की कहानी पाकिस्तान के कराची स्थित लियारी इलाके के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां अपराध, आतंक और खुफिया एजेंसियों का खतरनाक खेल चलता है. रणवीर सिंह फिल्म में हमजा नाम के एक भारतीय जासूस की भूमिका निभा रहे हैं, जो एक नकली पहचान के साथ दुश्मन देश में घुसपैठ करता है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, हमजा खुद को ISI और अंडरवर्ल्ड के गहरे नेटवर्क के बीच फंसा हुआ पाता है. फिल्म की खास बात ये है कि इसमें जासूसी को ग्लैमराइज़ नहीं किया गया, बल्कि इसे एक खतरनाक और मानसिक रूप से थकाने वाले पेशे की तरह दिखाया गया है. हर मिशन में रिस्क है, हर कदम सोच-समझकर उठाया जाता है और एक छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है.

स्टार कास्ट ने बढ़ाई फिल्म की ताकत

‘धुरंधर’ की एक बड़ी मजबूती इसकी शानदार स्टार कास्ट है. रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में कई दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं. रणवीर सिंह – हमज़ा (लीड रोल), संजय दत्त – प्रभावशाली और रहस्यमयी किरदार, अक्षय खन्ना खतरनाक गैंग लीडर, आर. माधवन ग्रे शेड वाला अहम रोल, अर्जुन रामपाल स्ट्रॉन्ग सपोर्टिंग किरदार, राकेश बेदी कहानी को संतुलन देने वाला रोल और सारा अर्जुन इमोशनल एंगल की अहम कड़ी. हर कलाकार ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया है, जिसकी वजह से फिल्म और भी ज्यादा असरदार बन जाती है.

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एयरपोर्ट झलक

फिल्म की सफलता के बीच हाल ही में रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. दोनों देर रात वेकेशन के लिए रवाना होते दिखे. ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए कपल ने कैमरों की तरफ मुस्कुराकर हाथ हिलाया और एक-दूसरे का हाथ थामे एयरपोर्ट के अंदर जाते दिखे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. ‘धुरंधर’ ने साबित कर दिया है कि अगर कहानी मजबूत हो और किरदार सच्चे लगें, तो फिल्म लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करती है. अब OTT रिलीज़ के साथ ये फिल्म और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी. अगर आप स्पाई थ्रिलर, रियलिस्टिक एक्शन और दमदार परफॉर्मेंस पसंद करते हैं, तो ‘धुरंधर’ की OTT रिलीज आपके लिए एक परफेक्ट वॉच साबित हो सकती है.

Read More
Next Story