
रणवीर सिंह बने ‘धुरंधर’, दिवाली पर आएगा प्रोमो! आयुष्मान-रश्मिका की ‘थामा’ से होगा खास कनेक्शन
इस फिल्म में रणवीर के साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज जैसे संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
रणवीर सिंह एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar) का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है. रणवीर का ये नया अवतार अब तक के सभी किरदारों से बिल्कुल अलग बताया जा रहा है. ये फिल्म एक्शन और थ्रिलर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है, जिसे डायरेक्टर आदित्य धर ने बनाया है. इस फिल्म में रणवीर के साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज जैसे संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
प्रोमो को लेकर बढ़ा रोमांच
‘धुरंधर’ का पहला टीजर दर्शकों को कहानी की दुनिया की झलक दे चुका है, लेकिन अब सबकी नजरें इसके दिवाली प्रोमो पर टिकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवाली पर इसका नया प्रोमो रिलीज़ किया जाएगा, जो फिल्म के किरदारों और उसकी पूरी दुनिया को और करीब से दिखाएगा. डायरेक्टर आदित्य धर ने साफ कहा है कि प्रोमो में कोई डायलॉग नहीं होगा. उनका मकसद है कि फिल्म की कहानी के बारे में ज़्यादा खुलासा किए बिना, दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ाई जाए.
‘थामा’ से जुड़ने वाला है ‘धुरंधर’ का प्रोमो
इस बार एक दिलचस्प बात ये भी सामने आई है कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ का कनेक्शन देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘धुरंधर’ का प्रोमो ‘थामा’ के साथ जोड़ा जाएगा, यानी जब दर्शक सिनेमाघरों में ‘थामा’ देखने जाएंगे, तो उन्हें ‘धुरंधर’ की नई झलक भी देखने को मिलेगी.
पंजाबी ट्रैक से बनेगा माहौल
मेकर्स दिवाली के मौके पर हिट पंजाबी गाने “जोगी उर्फ़ ना दे दिल परदेसी नू” का रीक्रिएटेड वर्ज़न रिलीज़ करने की तैयारी में हैं. ये गाना पहले ‘धुरंधर’ के टीजर में झलक चुका है और अब इसका पूरा वर्ज़न दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा. माना जा रहा है कि रणवीर सिंह पर फिल्माया गया ये गाना फिल्म का प्रमोशनल हाइलाइट बनेगा.
दिवाली पर होगा बड़ा धमाका
दिवाली पर ‘धुरंधर’ के प्रोमो रिलीज के साथ रणवीर सिंह एक “विशाल और पहले कभी न देखा गया अवतार” लेकर आने वाले हैं. मेकर्स का दावा है कि रणवीर के एक्शन और लुक से दर्शक हैरान रह जाएंगे. साथ ही, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे भी इस प्रोमो में खास झलक देंगे. टीम का लक्ष्य है कि प्रोमो सिर्फ फिल्म को प्रमोट न करे, बल्कि दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति जबरदस्त क्रेज पैदा करे.
फिल्म की रिलीज डेट पर साफ़ संकेत
कई अटकलें थीं कि ‘धुरंधर’ की रिलीज डेट बदल सकती है, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म तय तारीख यानी 5 दिसंबर 2025 को ही रिलीज़ होगी. पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है और टीम चाहती है कि फिल्म को बड़े स्केल पर सिनेमाघरों में उतारा जाए.
क्या खास है ‘धुरंधर’ में
रणवीर सिंह का अब तक का सबसे इंटेंस और पावरफुल किरदार. आदित्य धर का दमदार निर्देशन (जिन्होंने ‘उरी’ जैसी हिट दी थी) एक्शन, थ्रिल और इमोशन का मिश्रण. स्टार-स्टडेड कास्ट — संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपा. दिवाली पर खास प्रोमो लॉन्च और हिट गाने की वापसी. ‘धुरंधर’ केवल रणवीर सिंह की फिल्म नहीं, बल्कि 2025 की सबसे बड़ी एक्शन-थ्रिलर बन सकती है. दिवाली पर आने वाला इसका प्रोमो पहले से ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा चुका है. अब देखना ये होगा कि रणवीर का यह “धुरंधर अवतार” बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाता है. लेकिन एक बात तय है. रणवीर सिंह एक बार फिर फुल फॉर्म में लौट आए हैं और यह दिवाली पूरी तरह उनके नाम रहने वाली है.