क्या आप जानते हैं? एक फिल्ममेकर अजय देवगन को एक इमोशनल सीन सुनाते वक्त रो पड़े थे!
x
Ajay Devgn

क्या आप जानते हैं? एक फिल्ममेकर अजय देवगन को एक इमोशनल सीन सुनाते वक्त रो पड़े थे!

अजय देवगन भी इस बात से हैरान रह गए. ये घटना बताती है कि सिनेमा से जुड़े लोग अपने काम को कितनी शिद्दत और दिल से करते हैं.


बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने तीन दशकों के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन एक किस्सा है जो खुद अजय देवगन को भी हंसी रोकने पर मजबूर कर देता है.

एक डायरेक्टर की इमोशनल ओवरएक्टिंग

साल 2023 में जब अजय देवगन और तब्बू, कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म प्रमोट करने पहुंचे, तो अजय ने एक मजेदार घटना शेयर की उन्होंने बताया, मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन एक डायरेक्टर मुझे स्क्रिप्ट सुनाने आया था. जब एक इमोशनल सीन आया, तो वो खुद ही ज़मीन पर लेटकर रोने लगा. अजय ने ये भी जोड़ा कि उन्होंने उस फिल्म को बाद में किया भी नहीं, लेकिन डायरेक्टर की एक्टिंग और ओवरइन्वॉल्वमेंट देखकर वो अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे.

सीन के साथ गाना भी एक्ट करके दिखाया!

अजय ने बताया कि डायरेक्टर सिर्फ इमोशनल सीन ही नहीं, बल्कि गानों की भी परफॉर्मेंस करके दिखा रहा था. जैसे वो खुद ही हीरो हो. तब्बू ने जब कपिल से पूछा कि क्या उन्होंने कभी ऐसा कुछ देखा है, तो कपिल बोले, इतना अच्छा कर रहे हो, आप ही कर लो ये रोल.

अजय देवगन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

अजय देवगन जल्द ही सन ऑफ सरदार 2 में नजर आएंगे, जो उनकी 2012 की कॉमेडी फिल्म का सीक्वल है. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, संजय दत्त जैसे सितारे भी होंगे. ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली है और इसके निर्देशन की कमान संभाली है विजय कुमार अरोड़ा ने किया है. बॉलीवुड में स्क्रिप्ट नैरेशन के ऐसे मजेदार किस्से कम नहीं हैं, लेकिन जब कोई डायरेक्टर खुद इमोशनल होकर जमीन पर लेट जाए तो वो वाकई देखने लायक पल होता है.

Read More
Next Story