
जेठालाल की फिटनेस वायरल, 1992 की वेट लॉस स्टोरी हुई ट्रेंड
दिलीप जोशी के 16 किलो वजन घटाने की खबर फिर वायरल हुई, लेकिन उन्होंने बताया कि यह 1992 की बात है, जब उन्होंने एक फिल्म के लिए वजन कम किया था.
टीवी की दुनिया में अपनी दमदार कॉमिक टाइमिंग से हर किसी का दिल जीतने वाले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानी दिलीप जोशी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह बनी उनकी वजन घटाने की वायरल खबर, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने 45 दिनों में 16 किलो वजन कम किया है, लेकिन जब ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलने लगी, तो खुद दिलीप जोशी ने इसका सच सामने लाया.
1992 की है यह कहानी
दिलीप जोशी ने बताया कि यह वजन घटाने की कहानी अब की नहीं, बल्कि 1992 की है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब पैपराजी ने उनसे इस बारे में पूछा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, अरे, 1992 में किया था भाई! पता नहीं अब किसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दरअसल, 'हुं हुंशी हुंशीलाल' नाम की एक गुजराती फिल्म के लिए उन्होंने वजन घटाया था। इस फिल्म में वो एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे थे, जिसके लिए उन्हें फिट और टोन्ड दिखना था. ऐसे में उन्होंने महज डेढ़ महीने में 16 किलो वजन कम कर लिया.
कैसे घटाया वजन?
2023 में मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने अपने फिटनेस रूटीन के बारे में भी बात की थी. उन्होंने बताया कि वो रोजाना 45 मिनट एक्सरसाइज करते थे. स्विमिंग क्लब में कपड़े बदलने के बाद वह बारिश में भी मरीन ड्राइव से ओबेरॉय तक जॉगिंग किया करते थे. फिटनेस को उन्होंने अपनी डेली रूटीन में शामिल कर लिया था. इस पूरी मेहनत और समर्पण का नतीजा था कि उन्होंने सिर्फ 45 दिनों में 16 किलो वजन घटाया.
वायरल क्यों हुई खबर?
पुरानी बात को लेकर अब अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा इसलिए शुरू हुई, क्योंकि कई फैन्स और सोशल मीडिया पेजेज ने यह खबर बिना जांचे फैला दी कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने हाल ही में वजन कम किया है. जब दिलीप जोशी से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने खुद हैरानी जताते हुए इसका खंडन किया.