डायरेक्टर Atlee- Priya बनने वाले हैं दोबारा माता-पिता, सामंथा और कीर्ति सुरेश ने भेजा प्यार
x

डायरेक्टर Atlee- Priya बनने वाले हैं दोबारा माता-पिता, सामंथा और कीर्ति सुरेश ने भेजा प्यार

डायरेक्टर एटली और उनकी पत्नी प्रिया दूसरी बार माता-पिता बनने वाले हैं. प्रेग्नेंसी फोटोशूट पर सामंथा रुथ प्रभु और कीर्ति सुरेश ने दी बधाई.


डायरेक्टर एटली और उनकी पत्नी प्रिया एटली की जिंदगी में एक बार फिर खुशियों की दस्तक होने वाली है. कपल ने हाल ही में ये खुशखबरी शेयर की कि वो अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं. इससे पहले जनवरी 2023 में उनके बेटे मीर का जन्म हुआ था. अब दो साल बाद उनका परिवार और बड़ा होने जा रहा है. ये खबर सामने आते ही फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारों ने कपल को ढेरों बधाइयां दीं.

प्रिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की खुशखबरी

प्रिया एटली ने ये खास खबर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद प्यारे अंदाज में शेयर की. उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें परिवार की गर्मजोशी और सादगी साफ नजर आ रही थी. तस्वीरों में प्रिया अपने बेबी बंप को हल्के से थामे नजर आ रही हैं. उन्होंने हल्के हरे रंग की ड्रेस पहनी हुई है और उनके चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान है. एटली उनके पास खड़े हैं और दोनों एक-दूसरे की तरफ प्यार से देख रहे हैं. एक फोटो में उनका छोटा बेटा मीर भी नजर आ रहा है, जो पास में बैठा है. ऐसा लग रहा है जैसे वो अपने आने वाले छोटे भाई या बहन का इंतजार कर रहा हो. तस्वीरों में उनके पालतू जानवर भी दिख रहे हैं, जिससे पूरा माहौल एक खुशहाल घर जैसा लग रहा है. ये फोटोशूट बिल्कुल भी बनावटी नहीं बल्कि एक सच्चे पारिवारिक पल जैसा लगा, जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए.

प्रिया का प्यारा कैप्शन बना चर्चा का विषय

फोटो के साथ प्रिया ने एक दिल से लिखा हुआ कैप्शन भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, हमारे घर में अब और भी ज्यादा खुशियां आने वाली हैं. हां, हम फिर से प्रेग्नेंट हैं. हमें आपकी दुआएं, प्यार और आशीर्वाद चाहिए. इस कैप्शन में उन्होंने अपने बेटे के साथ-साथ अपने पालतू जानवरों के नाम भी जोड़े, जिससे यह पोस्ट और भी खास बन गई

पहले बच्चे का जन्म और शादी की कहानी

एटली और प्रिया की शादी साल 2014 में हुई थी. दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पारंपरिक तरीके से शादी की थी. उनकी शादी में फिल्म इंडस्ट्री के करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए थे. दिसंबर 2022 में प्रिया ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इसके बाद 31 जनवरी 2023 को उनके बेटे मीर का जन्म हुआ. अब दो साल बाद कपल अपने दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहा है.

सामंथा और कीर्ति सुरेश ने दी बधाई

जैसे ही ये पोस्ट सामने आई, कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बारिश शुरू हो गई. कई मशहूर सेलेब्रिटीज ने कपल के लिए प्यार भरे मैसेज भेजे. सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा, बहुत ही खूबसूरत. बधाई हो मेरी प्यारी मम्मा. वहीं कीर्ति सुरेश ने कमेंट किया, मेरे प्यारे दोस्तों, ढेर सारी बधाइयां. Nyke और Keny की तरफ से बहुत सारा प्यार. इसके अलावा फैंस ने भी खूब प्यार लुटाया. किसी ने लिखा, ओह माय गॉड, कितना प्यारा… बधाई हो. तो किसी ने कहा, बहुत ही सुंदर आशीर्वाद, ढेर सारी शुभकामनाएं. एक और फैन ने लिखा, इतना प्यारा पोस्ट, दिल खुश हो गया.

नई शुरुआत की ओर एटली परिवार

एटली और प्रिया की ये खुशखबरी उनके फैंस के लिए भी किसी तोहफे से कम नहीं है. कपल पहले से ही अपने बेटे मीर और पालतू जानवरों के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहा है. अब दूसरे बच्चे के आने से उनके घर में खुशियां और बढ़ने वाली हैं. फैंस अब बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब एटली और प्रिया अपने नए मेहमान की पहली झलक सबके साथ शेयर करेंगे.

Read More
Next Story