Don 3 में बड़ा ट्विस्ट! विक्रांत-रणवीर के बाद अब रजत बेदी की एंट्री? फरहान अख्तर ने किया संपर्क
x

Don 3 में बड़ा ट्विस्ट! विक्रांत-रणवीर के बाद अब रजत बेदी की एंट्री? फरहान अख्तर ने किया संपर्क

Don 3 की कास्टिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. विक्रांत मैसी और रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद फरहान अख्तर ने रजत बेदी से अहम रोल के लिए बातचीत शुरू की है.


फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डॉन 3’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. वजह है फिल्म की कास्टिंग में हो रहे बड़े बदलाव. पहले कियारा आडवाणी, फिर विक्रांत मैसी और अब रणवीर सिंह के फिल्म से अलग होने की खबरों ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है. ऐसे में अब ‘डॉन 3’ को लेकर एक नया नाम सामने आया है रजत बेदी. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर ने अब एक्टर रजत बेदी से फिल्म के एक अहम किरदार के लिए बातचीत शुरू कर दी है. ये वही रोल बताया जा रहा है, जो पहले विक्रांत मैसी के लिए तैयार किया गया था. मेकर्स इस किरदार को कहानी का एक बड़ा हिस्सा मान रहे हैं, इसलिए इसमें कई बदलाव भी किए जा रहे हैं.

रजत बेदी को क्यों मिला मौका?

रजत बेदी ने हाल ही में साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘The Bads of Bollywood’ से दर्शकों और क्रिटिक्स का ध्यान खींचा था. उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया और यही वजह है कि अब फरहान अख्तर की नजर भी उन पर पड़ी है. सूत्रों के अनुसार, फरहान और रजत के बीच शुरुआती बातचीत हो चुकी है. एक इंडस्ट्री इनसाइडर ने बताया कि जनवरी में दोनों की फरहान के खार स्थित ऑफिस में मुलाकात होने की उम्मीद है. इस मीटिंग में किरदार की गहराई, उसकी जर्नी और स्क्रिप्ट में किए गए बदलावों पर चर्चा होगी.

विक्रांत मैसी के बाद कौन?

जुलाई 2025 में विक्रांत मैसी के ‘डॉन 3’ से बाहर होने की खबर सामने आई थी. उस वक्त कहा गया था कि स्क्रिप्ट के फाइनल ड्राफ्ट में उनके किरदार को वैसी मजबूती नहीं मिल पाई, जैसी जरूरत थी. इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि ये रोल काफी कॉम्प्लेक्स था और उसमें खास तरह की इंटेंसिटी चाहिए थी. विक्रांत के बाहर होने के बाद आदित्य रॉय कपूर और विजय देवरकोंडा जैसे बड़े नामों पर भी विचार किया गया, लेकिन स्क्रिप्ट पूरी तरह लॉक न होने की वजह से मेकर्स ने किसी को फाइनल नहीं किया.

रणवीर सिंह का भी Don 3 से किनारा

‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद रणवीर सिंह का नाम ‘डॉन 3’ से जोड़ा जाने लगा था. शुरू में ऐसा लगा कि रणवीर इस फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे, लेकिन बाद में खबर आई कि उन्होंने फिल्म छोड़ दी है. हालांकि, ये फैसला बॉक्स ऑफिस के डर से नहीं, बल्कि क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से लिया गया. न तो रणवीर सिंह और न ही फरहान अख्तर की टीम ने इस पर कोई आधिकारिक बयान दिया, लेकिन सूत्रों का कहना है कि इतनी बड़ी फ्रेंचाइजी फिल्मों में ऐसा होना आम बात है.

Don 3 की कास्टिंग में लगातार बदलाव

‘डॉन’ फ्रेंचाइजी हमेशा से अपनी स्टाइल, किरदारों और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती रही है. ऐसे में ‘डॉन 3’ के लिए सही कास्ट चुनना फरहान अख्तर के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. इन चर्चाओं के बीच एक और बड़ा नाम सामने आ रहा है ऋतिक रोशन. इंडस्ट्री गलियारों में चर्चा है कि ऋतिक को डॉन यूनिवर्स में लाने पर बातचीत जरूर हुई है, लेकिन फिलहाल कुछ भी फाइनल नहीं है.

क्या रजत बेदी बनेंगे गेम चेंजर?

अगर रजत बेदी ‘डॉन 3’ का हिस्सा बनते हैं, तो ये उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट हो सकता है. एक नेगेटिव या ग्रे शेड वाले दमदार किरदार में रजत फिट बैठते हैं और यही बात मेकर्स को आकर्षित कर रही है. फरहान अख्तर इस बार फिल्म को सिर्फ स्टार पावर के भरोसे नहीं, बल्कि मजबूत कहानी और परफॉर्मेंस के दम पर आगे ले जाना चाहते हैं. यही वजह है कि हर किरदार पर गहराई से काम किया जा रहा है.

Don 3 को लेकर सस्पेंस बरकरार

फिलहाल ‘डॉन 3’ को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं कहा गया है, लेकिन इतना साफ है कि फरहान अख्तर इस फिल्म को परफेक्ट बनाने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते. कास्टिंग से लेकर स्क्रिप्ट तक, हर स्तर पर सोच-समझकर फैसले लिए जा रहे हैं. ‘डॉन 3’ भले ही अभी कास्टिंग के दौर से गुजर रही हो, लेकिन एक बात तय है कि ये फिल्म आने वाले समय में बॉलीवुड की सबसे बड़ी चर्चित फिल्मों में से एक बनने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रजत बेदी इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनते हैं या फिर फरहान अख्तर कोई और बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. फैंस की नजरें अब आधिकारिक ऐलान पर टिकी हैं.

Read More
Next Story