डॉन की वापसी होगी या नहीं? ‘Don 3’ में शाहरुख खान ने रखी एंट्री की बड़ी शर्त
x

डॉन की वापसी होगी या नहीं? ‘Don 3’ में शाहरुख खान ने रखी एंट्री की बड़ी शर्त

Don 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रणवीर सिंह फिल्म से बाहर हो चुके हैं और अब शाहरुख खान की वापसी की चर्चा तेज है. जानिए किंग खान ने फिल्म में लौटने के लिए कौन-सी बड़ी शर्त रखी है.


बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फ्रेंचाइज़ी ‘डॉन’ एक बार फिर सुर्खियों में है. वजह है Don 3 से जुड़ा बड़ा अपडेट. लंबे समय से इस फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब कहानी ने नया मोड़ ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ‘Don 3’ से बाहर हो चुके हैं और अब सबकी नजरें टिकी हैं शाहरुख खान की संभावित वापसी पर.

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का जलवा

रणवीर सिंह इन दिनों करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं. उनकी फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ये फिल्म दुनियाभर में 1272 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इतना ही नहीं, फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है, जो 19 मार्च को रिलीज किया जाएगा. डायरेक्टर आदित्य धर फिलहाल ‘धुरंधर 2’ के ट्रेलर पर काम कर रहे हैं. वहीं रणवीर की अगली फिल्म ‘प्रलय’ होगी, जिसमें उनके अपोजिट कल्याणी प्रियदर्शन नजर आएंगी.

Don 3 से रणवीर सिंह क्यों हुए OUT?

कुछ समय पहले खबर आई थी कि रणवीर सिंह ने Don 3 की बजाय ‘प्रलय’ को प्राथमिकता दी है. इसके बाद यह लगभग तय माना जाने लगा कि वह फरहान अख्तर की इस फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद रणवीर सिंह अब अपने करियर को नए डायरेक्शन में ले जाना चाहते हैं. वो संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली जैसे बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम करने के इच्छुक हैं. इसके अलावा, रणवीर फिलहाल गैंगस्टर बेस्ड फिल्मों से दूरी बनाना चाहते हैं और कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं. चूंकि ‘प्रलय’ को रणवीर खुद प्रोड्यूस भी कर रहे हैं, इसलिए उनका पूरा फोकस उसी फिल्म पर है. यही वजह मानी जा रही है कि उन्होंने Don 3 को छोड़ने का फैसला लिया.

Don 3 में शाहरुख खान की एंट्री की चर्चा

पहले खबरें आई थीं कि Don 3 में शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का कैमियो हो सकता है. लेकिन अब जो अपडेट सामने आया है, वह इससे कहीं ज्यादा बड़ा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान अपने आइकॉनिक ‘डॉन’ अवतार में पूरी तरह वापसी करने के लिए तैयार हैं, लेकिन एक शर्त के साथ. कहा जा रहा है कि किंग खान इस रोल के लिए हामी भी भर चुके हैं, मगर उन्होंने मेकर्स के सामने एक बड़ी डिमांड रखी है.

शाहरुख खान ने क्या रखी है शर्त?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने फरहान अख्तर के सामने साफ शब्दों में कहा है कि वो Don 3 में तभी एंट्री करेंगे, जब फिल्म में ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली को शामिल किया जाएगा. दरअसल, शाहरुख खान और एटली की जोड़ी ने फिल्म ‘जवान’ के जरिए 1000 करोड़ क्लब में एंट्री की थी. इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, बल्कि शाहरुख खान के करियर को भी नई ऊंचाई दी. शाहरुख चाहते हैं कि Don 3 का स्केल और प्रेजेंटेशन इंटरनेशनल लेवल का हो, ताकि फिल्म को जबरदस्त बज और ग्रैंड ट्रीटमेंट मिल सके. इसी वजह से उन्होंने एटली को डायरेक्टर के तौर पर जोड़ने की शर्त रखी है.

मेकर्स की मुश्किल बढ़ी

हालांकि, अभी तक फरहान अख्तर या मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक फैसला सामने नहीं आया है. Don फ्रेंचाइज़ी को फरहान अख्तर ने अपने अंदाज में गढ़ा है और ऐसे में किसी दूसरे डायरेक्टर को लाना उनके लिए बड़ा फैसला होगा. लेकिन ये भी सच है कि Don फ्रेंचाइज़ी की असली पहचान शाहरुख खान ही रहे हैं. ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में उनके स्टाइल, डायलॉग्स और स्वैग ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. जब ये खबर सामने आई थी कि Don 3 में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह होंगे, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर किंग खान की वापसी की मांग की थी.

रणवीर के बाहर होने से बदली तस्वीर

अब जब रणवीर सिंह फिल्म से बाहर हो चुके हैं, तो Don 3 को लेकर समीकरण पूरी तरह बदल गया है. ऐसे में शाहरुख खान की वापसी मेकर्स के लिए सबसे सेफ और एक्साइटिंग ऑप्शन मानी जा रही है. अगर शाहरुख वाकई Don 3 में लौटते हैं और एटली इस प्रोजेक्ट से जुड़ते हैं, तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना सकती है.

फिलहाल Don 3 को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इतना तय है कि रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद शाहरुख खान की एंट्री की खबर ने फिल्म को दोबारा चर्चा के केंद्र में ला दिया है. अब सबकी नजरें फरहान अख्तर के अगले कदम पर टिकी हैं. क्या वो शाहरुख खान की शर्त मानेंगे, या Don 3 एक बार फिर नए चेहरे के साथ आगे बढ़ेगी?

Read More
Next Story