Ground Zero Trailer में दिखा Emraan Hashmi का दमदार आर्मी लुक, फैंस बोले- सॉलिड विनर है ये
x

Ground Zero Trailer में दिखा Emraan Hashmi का दमदार आर्मी लुक, फैंस बोले- 'सॉलिड विनर है ये'

इमरान हाशमी की आने वाली एक्शन फिल्म Ground Zero का ट्रेलर हाल ही में को रिलीज कर दिया गया है.


इमरान हाशमी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट आए हैं. इस बार एक देशभक्ति से भरपूर वॉर ड्रामा के साथ. उनकी अपकमिंग फिल्म Ground Zero का ट्रेलर 7 अप्रैल 2025 को लॉन्च किया गया और तब से सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर की खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म में इमरान हाशमी एक गंभीर और जज्बाती किरदार निभाते नजर आएंगे. BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे. ट्रेलर में उनका लुक, बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलीवरी फैंस को खूब पसंद आई है.

फैंस की प्रतिक्रिया

जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, Ground Zero का ट्रेलर देखा. इमरान हाशमी ने आर्मी ऑफिसर का रोल पूरी तरह से निभाया है. स्टोरीलाइन दिल को छूने वाली है. म्यूजिक शानदार है और विजुअल्स एक सॉलिड विनर की तरह हैं. अगर फिल्म ट्रेलर जितनी दमदार निकली, तो ये हिट है. एक ने कहा, देशभक्ति से भरपूर और दिल को झकझोरने वाली फिल्म लग रही है.

किसी ने ट्वीट किया और कहा Prahar हो गया इमरान भाई! क्या ट्रेलर है, दिल खुश हो गया. Ground Zero आपकी बेस्ट फिल्मों में से एक होगी. एक इमोशनल यूजर ने शेयर किया और कहा- मेरी मां इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड थीं. वो अक्सर पूछती थीं. आर्मी ऑफिसर वाली फिल्म कब आएगी? आज अगर वो होतीं तो बहुत खुश होतीं. ऊपर से वो आपको आशीर्वाद जरूर भेज रही होंगी इमरान जी.

फिल्म से जुड़ी और जानकारी

इस फिल्म का निर्देशक तेजस प्रभा और विजय देवोस्कर ने किया है और निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं. सपोर्टिंग रोल में साई तम्हणकर भी है. ये फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फैन्स बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार

कई फैंस का मानना है कि ये फिल्म थिएटर में देखने का एक शानदार अनुभव होगी. ट्रेलर ने ना सिर्फ उम्मीदें बढ़ा दी हैं, बल्कि इमरान की एक्टिंग की एक नई झलक भी दिखा दी है.

Read More
Next Story