Farah Khan करेंगी जल्द डायरेक्शन में वापसी, बोलीं– फिल्म बनाऊंगी तो सिर्फ ShahRukh Khan के साथ
x

Farah Khan करेंगी जल्द डायरेक्शन में वापसी, बोलीं– फिल्म बनाऊंगी तो सिर्फ ShahRukh Khan के साथ

फराह खान ने खुलासा किया है कि वो जल्द अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगी और ये फिल्म केवल शाहरुख खान के साथ ही बनाएंगी.


बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान एक बार फिर डायरेक्शन की दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. लंबे समय से फिल्मों से दूर चल रहीं फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए खूब सुर्खियों में हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने अगले फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. हाल ही में अपने एक नए यूट्यूब व्लॉग में फराह खान ने बताया कि वो बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करने वाली हैं. खास बात ये है कि उन्होंने साफ कहा है कि अगर वो फिल्म बनाएंगी तो वो सिर्फ शाहरुख खान के साथ ही करेंगी.

यूट्यूब व्लॉग में किया बड़ा खुलासा

फराह खान अपने लेटेस्ट यूट्यूब व्लॉग में अभिनेता नकुल मेहता के घर पहुंची थीं. वहां घर की सैर और बातचीत के दौरान नकुल ने फराह से कहा कि उन्हें उन फिल्मों की बहुत याद आती है, जैसी फिल्में फराह खान पहले बनाती थीं. इस पर फराह ने हंसते हुए जवाब दिया, अभी बनाऊंगी मैं! अभी बच्चे कॉलेज चले जाएंगे न, फिर बनाऊंगी. इंटरनेट पर एक पूरी पिटीशन चल रही है. ‘वापस आओ फराह खान’ इसके बाद उन्होंने आगे कहा कि अब उन्हें लगता है कि सही समय आ गया है और वो इसी साल के आखिर तक अपनी नई फिल्म पर काम शुरू कर देंगी. फराह के इस बयान से उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं, क्योंकि वो लंबे समय से उनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे थे.

“फिल्म बनाऊंगी तो सिर्फ शाहरुख खान के साथ”

बातचीत के दौरान नकुल मेहता ने मजाक में पूछा कि क्या यूट्यूब उनकी फिल्म को भी प्रोड्यूस करेगा. इस पर फराह खान ने बहुत साफ शब्दों में कहा, अगर मैं फिल्म बनाऊंगी, तो वो शाहरुख के साथ ही बनाऊंगी. वरना मैं यूट्यूब ही करती रहूंगी.” फराह खान और शाहरुख खान की जोड़ी बॉलीवुड में पहले ही कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी है. दोनों की केमिस्ट्री कैमरे के पीछे भी उतनी ही खास मानी जाती है जितनी पर्दे पर. फराह के इस बयान से ये साफ हो गया है कि वो किसी और के साथ फिल्म बनाने से पहले शाहरुख खान का ही इंतजार करेंगी.

बच्चों की पढ़ाई और यूट्यूब से कमाई का जिक्र

फराह खान ने ये भी बताया कि वो यूट्यूब व्लॉगिंग जारी रखेंगी, क्योंकि इससे उन्हें अपने बच्चों की फीस भरने में मदद मिलती है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उनके यूट्यूब फैंस उन्हें मिस नहीं करेंगे क्योंकि वो लगातार व्लॉग बनाती रहेंगी. फराह पहले भी एक व्लॉग में बता चुकी हैं कि उन्होंने यूट्यूब से उतनी कमाई कर ली है जितनी उन्होंने फिल्मों से नहीं की थी. इससे ये भी साफ होता है कि फराह खान आज के डिजिटल जमाने को बहुत अच्छे से समझती हैं और नए प्लेटफॉर्म को अपनाने से नहीं हिचकिचातीं.

फराह खान की आखिरी फिल्म और करियर

फराह खान की आखिरी निर्देशित फिल्म थी ‘हैप्पी न्यू ईयर.’ ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद और बोमन ईरानी जैसे बड़े सितारे नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थी और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही थी. इसके बाद फराह खान ने फिल्मों से दूरी बना ली और धीरे-धीरे टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म की ओर रुख किया. साल 2025 में उन्होंने यूट्यूब व्लॉगिंग शुरू की, जिसमें वो सेलेब्रिटीज के घर जाती हैं, बातचीत करती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के मजेदार पल शेयर करती हैं.

फैंस में बढ़ी उम्मीदें

फराह खान के इस बयान के बाद फैंस को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें एक नई शानदार फिल्म देखने को मिलेगी. खासकर अगर ये फिल्म शाहरुख खान के साथ बनती है, तो दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. अब सबकी नजरें इसी बात पर टिकी हैं कि फराह खान कब आधिकारिक तौर पर अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा करेंगी और क्या वाकई एक बार फिर शाहरुख खान के साथ उनकी सुपरहिट जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी. फिलहाल फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए फैंस का मनोरंजन कर रही हैं और जल्द ही डायरेक्शन में वापसी करने की पूरी तैयारी में हैं.

Read More
Next Story