
फरहान अख्तर बने शहीद मेजर, 120 बहादुर का टीजर जारी
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का टीजर रिलीज हुआ है, जो 1962 भारत-चीन युद्ध की रेजांग ला लड़ाई में 120 सैनिकों की वीरगाथा पर आधारित है.
बॉलीवुड में देशभक्ति फिल्मों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने आ रहे हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
1962 भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि
‘120 बहादुर’ फिल्म की कहानी 1962 में भारत और चीन के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है. ये युद्ध अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित रेजांग ला में हुआ था, जहां मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में भारतीय सेना के केवल 120 बहादुर जवानों ने चीन के 3000 सैनिकों से मुकाबला किया था.
फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह के किरदार में
फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा की और वीरगति को प्राप्त हुए. फरहान की बॉडी लैंग्वेज, संवाद अदायगी और जुनून टीजर में साफ झलकता है.
टीज़र में दिखा जोश और बलिदान
2 मिनट 8 सेकंड का ये टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इसमें जुनून, बलिदान और वीरता की अद्भुत झलक देखने को मिलती है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे 120 भारतीय सैनिकों ने दुश्मन के हजारों सैनिकों को रोकने की कोशिश की और उनका मनोबल तोड़ा.
फिल्म का निर्माण और रिलीज़
‘120 बहादुर’ को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म के निर्देशक ने वॉर सीन्स को बारीकी से फिल्माया है और बैकग्राउंड स्कोर भी काफी ऊर्जावान है. ये फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
फिल्म की स्टारकास्ट
फरहान अख्तर के अलावा फिल्म में विवान भटेना, अंकित सिवाच, साहिब वर्मा और धनवीर सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. सभी कलाकार सेना की वर्दी में पूरी गंभीरता और समर्पण के साथ अपने किरदारों को निभा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही. फरहान द्वारा शेयर की गई बीटीएस तस्वीरों पर एक फैन ने लिखा, इंतजार नहीं कर सकता.