फिल्म निर्माता सुभाष घई मुंबई के लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती, अचानक बिगड़ी तबीयत
बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता सुभाष घई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वो आईसीयू में हैं. अचानक कैसे बिगड़ी फिल्म ताल के निर्देशक की तबीयत?
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक सुभाष घई को कल मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. तबीयत ठीक न होने पर डायरेक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया. 79 साल के फिल्म निर्माता को आईसीयू में ले जाया गया है और फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार फिल्म निर्माता को घई को बुधवार शाम को सांस संबंधी समस्या, कमजोरी, बार-बार चक्कर आना, याददाश्त में कमी और बोलने में कठिनाई के बाद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
सुभाष घई अस्पताल में भर्ती
सुभाष घई के परिवार के अनुसार उनकी हालात में सुधार है, उनको नियमित जांच के लिए अस्पताल लाया गया था. चिंता की कोई बात नहीं है. आगे कहा कि हम हर साल ऐसा करते हैं क्योंकि सभी जांच करना महत्वपूर्ण है और उनके बिजी डे के कारण हम उन्हें अस्पताल में भर्ती कराते हैं ताकि डॉक्टर सभी टेस्ट ठीक से कर सकें. वो बिल्कुल ठीक हैं. सुभाष घई ने हाल ही में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 55वें संस्करण में भाग लिया था.
ऐसा कहा जाता है कि सुभाष, बचपन से एक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक सफल निर्देशक के रूप में स्थापित किया. राज कपूर के बाद उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा ‘शो मैन’ कहा जाता है. सुभाष ने अपने सफल फिल्मी करियर में लगभग 16 फिल्में को डायरेक्ट किया है जिसमें से 13 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. साल 2006 में उन्हें फिल्म ‘इकबाल’ के लिए राष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित भी किया गया था.