इन फिल्मी सितारों को है एक्टिंग के साथ सिंगिंग का भी शौक, कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल
x
amitabh bachchan, shraddha kapoor and aamir khan,

इन फिल्मी सितारों को है एक्टिंग के साथ सिंगिंग का भी शौक, कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल

चलिए जानते हैं ऐसे कुछ मल्टी टैलेंटेड बॉलीवुड कलाकारों के बारे में.


बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो एक्टिंग के साथ-साथ गाने का भी हुनर रखते हैं? जब भी मौका मिलता है, ये सितारे अपनी आवाज से भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.

परिणीति चोपड़ा

परिणीति ने फिल्म लेडिस वर्सेज रिकी बहल से एक्टिंग की शुरुआत की थी, लेकिन जब उन्होंने फिल्म मेरी प्यारी बिंदु के गाने माना के हम यार नहीं को गाया, तो सबको हैरान कर दिया था. वो क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ले चुकी हैं और कई बार मंच पर परफॉर्म कर चुकी हैं.

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की भारी और प्रभावशाली आवाज किसी पहचान की मोहताज नहीं. उन्होंने सरकार 3 में गणेश आरती गाई, जो खूब सराही गई. इसके अलावा लावारिस का मेरे अंगने में, सिलसिला का नीला आसमां और रंग बरसे जैसे गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं.

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा ने एक विलन, हैदर और रॉक ऑन 2 में गाने गाकर सबको चौंका दिया. हाफ गर्लफ्रेंड के मशहूर गाने फिर भी तुमको चाहूंगा का फीमेल वर्जन भी उन्होंने ही गाया है.

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान को एक्टिंग और सिंगिंग दोनों में महारत हासिल है. उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर का गाना पानी दा रंग आज भी सुपरहिट है. उन्हें जब भी गाने का मौका मिलता है, वो पीछे नहीं हटते.

फरहान अख्तर

फरहान की हस्की (गहरी) आवाज को खूब पसंद किया जाता है. उन्होंने रॉक ऑन से सिंगिंग की शुरुआत की और इसके बाद जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो, और रॉक ऑन 2 जैसी फिल्मों में भी गाने गाए.

आलिया भट्ट

आलिया ने हाईवे में सूहा साहा गाने से गायकी की शुरुआत की. फिर उन्होंने हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में मैं तेनु समझावां की गाकर अपनी सिंगिंग टैलेंट को सबके सामने लाया.

सलमान खान

सलमान ने फिल्म हीरो के टाइटल ट्रैक मैं हूं हीरो तेरा को खुद गाया. भले ही फिल्म बड़ी हिट न रही हो, लेकिन यह गाना उनके फैंस के बीच आज भी बेहद पॉपुलर है.

Read More
Next Story