
Force 3: जॉन अब्राहम की धमाकेदार वापसी, 100 करोड़ी हीरोइन मीनाक्षी चौधरी करेंगी बॉलीवुड डेब्यू!
फिल्म का नाम होगा ‘फोर्स 3’ और इस बार उनके साथ नज़र आएंगी एक नई हीरोइन, जिनकी साउथ फिल्मों ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
बॉलीवुड में जब भी तगड़े एक्शन की बात होती है तो जॉन अब्राहम का नाम जरूर लिया जाता है. उनकी दमदार पर्सनैलिटी और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स ने उन्हें दर्शकों के बीच एक खास पहचान दिलाई है. अब जॉन एक बार फिर अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी ‘फोर्स’ की तीसरी किस्त लेकर लौट रहे हैं. फिल्म का नाम होगा ‘फोर्स 3’ और इस बार उनके साथ नज़र आएंगी एक नई हीरोइन, जिनकी साउथ फिल्मों ने पहले ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
मीनाक्षी चौधरी का बॉलीवुड डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘फोर्स 3’ में जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आएंगी मीनाक्षी चौधरी. वो साउथ की हिट फिल्मों जैसे ‘गोट’, ‘हिट 2’, ‘गुंटूर करम’, ‘लकी भास्कर’ और ‘संक्रांति वस्तुनम’ में शानदार परफॉर्मेंस दे चुकी हैं. इन फिल्मों ने उन्हें एक पॉपुलर चेहरा बना दिया है. अब वो ‘फोर्स 3’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. बताया जा रहा है कि इस रोल के लिए कई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया गया था. आखिरकार जॉन अब्राहम और फिल्म के मेकर्स ने मीनाक्षी को चुना, क्योंकि उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और एक्टिंग दोनों ही फिल्म की डिमांड के हिसाब से परफेक्ट हैं.
नवंबर से शुरू होगी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर से शुरू हो जाएगी. अभी फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम तेज़ी से चल रहा है. जॉन इन दिनों रोहित शेट्टी की डायरेक्शन में बन रही राकेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग कर रहे हैं. जैसे ही वो प्रोजेक्ट अक्टूबर तक पूरा होगा, वे ‘फोर्स 3’ की तैयारियों में लग जाएंगे.
एक्शन रोल के लिए स्पेशल ट्रेनिंग
जॉन अब्राहम की तरह मीनाक्षी चौधरी को भी इस फिल्म में एक्शन से भरपूर किरदार निभाना होगा. इसके लिए उन्हें आने वाले कुछ महीनों में स्पेशल ट्रेनिंग से गुजरना पड़ेगा. फाइट सीन्स और स्टंट्स को लेकर मीनाक्षी को खास ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि उनका किरदार दमदार और रियल लगे.
साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म
मेकर्स का लक्ष्य है कि फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन को समय पर पूरा किया जाए, ताकि ‘फोर्स 3’ साल 2026 की पहली छमाही में रिलीज हो सके. दर्शक इस फिल्म को लेकर पहले से ही बेहद एक्साइटेड हैं क्योंकि ‘फोर्स’ फ्रेंचाइजी हमेशा ही एक्शन और सस्पेंस से भरी रही है. ‘फोर्स’ (2011) इस फिल्म का निर्देशन दिवंगत निशिकांत कामत ने किया था. फिल्म ने जॉन अब्राहम को एक नए एक्शन अवतार में पेश किया और दर्शकों को उनका यह अंदाज़ खूब भाया.
‘फोर्स 2’ (2016): इसका निर्देशन अभिनय देव ने किया था. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भसीन भी थे. फिल्म ने जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस के दम पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. इन दोनों फिल्मों ने फ्रेंचाइज़ी को दर्शकों के बीच खास जगह दिलाई. यही वजह है कि ‘फोर्स 3’ को लेकर फैन्स की उम्मीदें और भी ज्यादा हैं.
क्या खास होगा ‘फोर्स 3’ में?
दमदार एक्शन सीन्स और हाई-ऑक्टेन स्टंट्स. जॉन अब्राहम का फिर से पुलिस ऑफिसर या देशभक्त हीरो का अवतार. मीनाक्षी चौधरी का शानदार बॉलीवुड डेब्यू. कहानी में पहले से भी ज्यादा सस्पेंस और रोमांच. ‘फोर्स 3’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि जॉन अब्राहम के करियर का एक और बड़ा माइलस्टोन साबित हो सकती है. वहीं, मीनाक्षी चौधरी के लिए यह फिल्म बॉलीवुड में उनके करियर की मजबूत शुरुआत होगी. दर्शकों को एक्शन और रोमांच का डबल डोज़ मिलने वाला है. अब देखना ये होगा कि ‘फोर्स 3’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी हिट साबित होती है.