Freedom at Midnight से लेकर Heeramandi तक, अगर ये वेब सीरीज मिस कर दीं तो अब जरूर देखें
x

Freedom at Midnight से लेकर Heeramandi तक, अगर ये वेब सीरीज मिस कर दीं तो अब जरूर देखें

इस स्टोरी में हम आपको फ्रीडम एट मिडनाइट, हीरामंडी से लेकर किलर सूप तक वो सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हे आपको जरुर देख लेनी चाहिए.


साल 2024 में कई बेहतरीन भारतीय वेब सीरीज रिलीज हुईं, जो अलग-अलग शैलियों में फैली हुई थीं. चाहे ऐतिहासिक ड्रामा हो, हल्की-फुल्की कॉमेडी या फिर रोमांचक क्राइम थ्रिलर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की भरमार रही. पाताल लोक 2 ने साल की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की, फिर ब्लैक वारंट और अब दुपहिया और डब्बा कार्टेल चर्चा में हैं. 2025 में कुछ और शानदार वेब सीरीज आने वाली हैं, लेकिन 2024 में भी कुछ ऐसी गजब की वेब सीरीज आईं, जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए.

अगर आप बेहतरीन कंटेंट की तलाश में हैं, तो ये 2024 की बेस्ट इंडियन वेब सीरीज आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

1. पंचायत सीजन 3 – Amazon Prime Video

फुलेरा गांव की कहानी एक बार फिर से दिल छू लेने वाले अंदाज में आई. इस सीजन में अभिषेक त्रिपाठी का सफर न केवल उसके सपनों तक सीमित रहा, बल्कि वो राजनीति की पेचीदगियों से भी गुजरा. ये सीजन और भी मजेदार और इमोशनल था.

2. सिटाडेल- हनी बनी – Amazon Prime Video

ये अमेरिकन सीरीज सिटाडेल का भारतीय स्पिन-ऑफ है, जिसमें वरुण धवन और सामंथा रूथ प्रभु मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये कहानी नादिया सिंघ (प्रियंका चोपड़ा के किरदार) के माता-पिता हनी और बनी की है. एक्शन और रोमांच से भरी इस सीरीज में के.के. मेनन, सिकंदर खेर और साकिब सलीम भी नजर आए.

3. हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार – Netflix

संजय लीला भंसाली की ये ऐतिहासिक वेब सीरीज ब्रिटिश राज के दौरान की दुनिया दिखाती है, जहां मल्लिकाजान मनीषा कोइराला के एक कुलीन घराने की प्रमुख होती है. इस कहानी में बगावत, विश्वासघात और प्यार का मेल है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा जैसी दमदार कास्ट थी.

4. मिर्जापुर सीजन 3 – Amazon Prime Video

चार साल बाद आई गुड्डू और गोलू के सत्ता संघर्ष की नई कहानी. हमेशा की तरह हिंसा, बदला और पॉलिटिकल ड्रामा से भरपूर इस सीजन में अली फजल, पंकज त्रिपाठी और श्वेता त्रिपाठी शर्मा मुख्य भूमिकाओं में रहे.

5. फ्रीडम एट मिडनाइट – Sony LIV

भारत के विभाजन और स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित ये पीरियड ड्रामा निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित है. ये सीरीज 1947 की घटनाओं को रोमांचक तरीके से पेश करती है और इसका दूसरा सीजन 2025 में आने की संभावना है.

6. कॉल मी बे – Amazon Prime Video

अनन्या पांडे इस सीरीज में दिल्ली की एक अमीर लड़की बेला बे चौधरी का किरदार निभा रही हैं, जिसकी दुनिया अचानक उलट-पुलट हो जाती है और उसे मुंबई में संघर्ष करते हुए जीना सीखना पड़ता है.

7. मिजमैच्ड सीजन 3 – Netflix

रिश्तों और इमोशनल जर्नी पर आधारित यह सीरीज दो साल बाद वापस आई, जिसमें ऋषि (रोहित सराफ) और डिंपल (प्राजक्ता कोली) अपने बदलते रिश्ते और नई चुनौतियों का सामना करते नजर आए.

8. मामला लीगल है – Netflix

अगर आपको कॉमेडी और कोर्ट ड्रामा पसंद है, तो यह शो आपको जरूर पसंद आएगा. रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं और ये कहानी पटपड़गंज जिला कोर्ट के वकीलों की मजेदार जिंदगी पर आधारित है.

9. किलर सूप – Netflix

ये एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें मिस्ट्री और साजिश का तड़का लगा हुआ है. मनोज बाजपेयी डबल रोल में हैं और उनके साथ कोंकणा सेन शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. इस कहानी को देखकर आपका भूख से ध्यान हट जाएगा.

10. इंडिया पुलिस फोर्स – Amazon Prime Video

रोहित शेट्टी का ओटीटी डेब्यू एक एक्शन से भरपूर पुलिस ड्रामा के रूप में आया, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय मुख्य किरदारों में हैं.

11. शो टाइम – JioHotstar

ये करण जौहर द्वारा निर्मित वेब सीरीज है, जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी संघर्षों और पावर गेम्स पर रोशनी डालती है.

12. एंग्री यंग मैन – Amazon Prime Video

ये सीरीज बॉलीवुड के दो दिग्गज लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े हीरो अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन का रूप दिया था. साल 2024 में इन वेब सीरीज ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अगर आपने इनमें से कोई मिस कर दी, तो अब इन्हें बिंज-वॉच करने का सही मौका है.

Read More
Next Story