हॉलीवुड से बॉलीवुड तक, जब विदेशी सितारों ने हिंदी फिल्मों में मचाया धमाल
x

हॉलीवुड से बॉलीवुड तक, जब विदेशी सितारों ने हिंदी फिल्मों में मचाया धमाल

सिल्वेस्टर स्टेलोन से लेकर बेन किंग्सले तक जानिए उन 10 हॉलीवुड एक्टर्स के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और दर्शकों का दिल जीता.


हॉलीवुड और बॉलीवुड दुनिया की दो सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री अक्सर एक-दूसरे से जुड़ती रही हैं. कभी फिल्मों की रीमेक बनीं, कभी कहानियां साझा हुईं और कई बार कलाकारों ने भी सीमाएं पार कीं. जैसे बॉलीवुड से इरफान खान, प्रियंका चोपड़ा और ऐश्वर्या राय बच्चन ने हॉलीवुड में काम किया, वैसे ही कई हॉलीवुड एक्टर्स ने भी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. आइए जानते हैं ऐसे ही 10 हॉलीवुड सितारों के बारे में.

1. सिल्वेस्टर स्टेलोन

हॉलीवुड के सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन 2009 की फिल्म ‘कंबख्त इश्क’ में नजर आए थे. ये फिल्म हॉलीवुड स्टंटमैन की दुनिया पर आधारित थी, जिसमें अक्षय कुमार और करीना कपूर लीड रोल में थे. रॉकी’ और ‘रैम्बो’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर स्टेलोन की बॉलीवुड एंट्री फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी. शूटिंग के दौरान वो अक्षय कुमार की फिटनेस से काफी प्रभावित हुए थे.

2. ब्रैंडन रूथ

ब्रैंडन रूथ भी ‘कंबख्त इश्क’ का हिस्सा थे. वो साल 2006 की फिल्म ‘सुपरमैन रिटर्न्स’ में सुपरमैन का किरदार निभा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने ‘स्कॉट पिलग्रिम वर्सेज द वर्ल्ड’ और टीवी सीरीज ‘लेजेंड्स ऑफ टुमॉरो’ में भी काम किया है.

3. क्लाइव स्टैंडन

ब्रिटिश अभिनेता क्लाइव स्टैंडन ने 2007 की फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ में कैटरीना कैफ के बॉयफ्रेंड का रोल निभाया था, वो टीवी सीरीज ‘वाइकिंग्स’ में रोलो के किरदार के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.

4. डेनिस रिचर्ड्स

जेम्स बॉन्ड फिल्म ‘द वर्ल्ड इज़ नॉट इनफ’ की बॉन्ड गर्ल डेनिस रिचर्ड्स भी ‘कंबख्त इश्क’ में नजर आई थीं. उन्होंने अक्षय कुमार की लव इंटरेस्ट का रोल निभाया और अपने बॉलीवुड अनुभव को काफी शानदार बताया.

5. बेन किंग्सले

ऑस्कर विनर अभिनेता बेन किंग्सले ने अमिताभ बच्चन के साथ 2010 की फिल्म ‘तीन पत्ती’ में काम किया. वो फिल्म ‘गांधी’ में महात्मा गांधी का किरदार निभाकर दुनियाभर में पहचान बना चुके हैं. ‘शिंडलर्स लिस्ट’ और ‘ऐन फ्रैंक’ जैसी फिल्मों में भी उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया.

6. व्हूपी गोल्डबर्ग

मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस और कॉमेडियन व्हूपी गोल्डबर्ग भी ‘कंबख्त इश्क’ का हिस्सा थीं. वो उन गिने-चुने कलाकारों में से हैं जिन्होंने EGOT यानी एमी, ग्रैमी, ऑस्कर और टोनी—चारों बड़े अवॉर्ड जीते हैं.

7. केंटन ड्यूटी

केंटन ड्यूटी ने करण जौहर की फिल्म ‘माय नेम इज़ खान’ में अहम रोल निभाया था. वो इससे पहले टीवी सीरीज ‘लॉस्ट’ और डिज़्नी शो ‘शेक इट अप’ में नजर आ चुके थे.

8. क्रिस्टोफर बी. डंकन

क्रिस्टोफर बी. डंकन ने ‘माय नेम इज़ खान’ में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का किरदार निभाया था. वो ‘द जैमी फॉक्स शो’ और ‘द फर्स्ट फैमिली’ जैसी सीरीज के लिए जाने जाते हैं.

9. सारा थॉम्पसन

अमेरिकन एक्ट्रेस सारा थॉम्पसन ने 2010 की फिल्म ‘राजनीति’ में रणबीर कपूर की विदेशी गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था. फिल्म की राजनीतिक कहानी में उनका किरदार छोटा लेकिन अहम था.

10. टोबी स्टीफेंस

टोबी स्टीफेंस 2006 की ऐतिहासिक फिल्म ‘द राइजिंग: मंगल पांडे’ में ब्रिटिश आर्मी कैप्टन के रोल में नजर आए थे. वो रॉयल शेक्सपियर कंपनी के साथ काम कर चुके हैं और थिएटर की दुनिया में बड़ा नाम हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड का ये मेल दर्शाता है कि सिनेमा की कोई सीमा नहीं होती. जब अलग-अलग देशों के कलाकार एक साथ काम करते हैं, तो कहानियां और भी दिलचस्प बन जाती हैं. आने वाले समय में फैंस को ऐसे और भी इंटरनेशनल कोलैबोरेशन देखने को मिल सकते हैं.

Read More
Next Story