Kangana Ranaut से लेकर Shreyas Talpade तक, फिल्म Emergency में किसने किसका निभाया किरदार?
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो गई है. ये फिल्म 1975 से 1977 के बीच के 21 महीनों की कहानी कहती है जब भारत में इमरजेंसी लगाई गई थी. जानिए इस फिल्म में किसने किस राजनेता का किरदार निभा रहा है.
इंदिरा गांधी से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक, फिल्म इमरजेंसी में आपको हर राजनेता की अहम भूमिका देखने को मिलेगी. जहां एक तरफ कंगना ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है, वहीं दूसरी तरफ श्रेयस तलपड़े ने दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. फिल्म इमरजेंसी के कलाकारों और उनकी ऑन-स्क्रीन भूमिकाओं पर एक नजर डालें.
Kangana Ranaut
फिल्म में लीड रोल में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है, जो 1975 से 1977 तक भारत की पहली प्रधानमंत्री रहीं. उस आपातकाल के दौरान सरकार ने नागरिक स्वतंत्रता को निलंबित कर दिया था, प्रेस को सेंसर कर दिया था और बड़े पैमाने पर राजनीतिक हस्तियों को गिरफ्तार किया था. फिल्म इसी स्टोरी पर आधारित है.
Shreyas Talpade
श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आए. आपातकाल के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीतिक विपक्ष में एक व्यक्ति के रूप में उभरे. वो देश के सबसे लोकप्रिय और प्रिय प्रधानमंत्रियों में से एक थे.
Anupam Kher
अनुपम खेर इमरजेंसी में समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आए. वो एक प्रमुख विपक्षी नेता की भूमिका में आपातकाल का विरोध करते नजर आएंगे. जिन्हें नहीं पता, उनके लिए बता दें कि जयप्रकाश नारायण ने कई लोगों को सरकारों के खिलाफ संपूर्ण क्रांति के लिए प्रेरित किया था.
Pupul Jayakar
इंदिरा गांधी की जीवनीकार और करीबी दोस्त के रूप में पुपुल जयकर ने प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत और पेशेवर संघर्षों को शानदार ढंग से दिखाया. महिमा चौधरी ने फिल्म में इस जटिल किरदार को निभाया है.
Milind Soman
मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आए. जो लोग नहीं जानते, सैम 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेना प्रमुख थे. मिलिंद सोमन भारत के सबसे सम्मानित सैन्य प्रमुखों में से एक हैं.
Satish Kaushik
दिवंगत सतीश कौशिक को जगजीवन राम की भूमिका में देखा गया, जो उस समय देश के राजनीतिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे, जो एक वरिष्ठ राजनेता और उप प्रधान मंत्री के रूप में कार्यरत थे.