
Khakee से लेकर Baida तक इस हफ्ते ओटीटी- थिएटर में देखें ये नई सीरीज- फिल्म
इस हफ्ते रिलीज होने वाली हैं नई फिल्में और वेब सीरीज. अपनी पसंदीदा फिल्म या सीरीज चुनें और आनंद लें.
फिल्म प्रेमी इस वीकेंड अपनी वॉचलिस्ट तैयार कर सकते हैं क्योंकि कई नई फिल्में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं. चाहे आपको साइंस-फिक्शन थ्रिलर पसंद हो, हल्की-फुल्की कॉमेडी, कोर्टरूम ड्रामा या फिर राजनीति से भरपूर कहानी. इस हफ्ते हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है.
1. ट्विस्टर्स (Twisters) – Prime Video
साल 1996 की मशहूर आपदा फिल्म Twister की अगली कड़ी, जिसे ली इसाक चुंग ने निर्देशित किया है. इसमें डेजी एडगर-जोंस, ग्लेन पॉवेल, एंथनी रामोस और ब्रैंडन पेरेआ मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 18 मार्च को रिलीज हो चुकी है.
2. तुमको मेरी कसम (Tumko Meri Kasam) – थिएटर
ये फिल्म डॉ. अजय मुर्दिया की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने भारत में IVF तकनीक की शुरुआत की. फिल्म में उनके संघर्षों को दिखाया गया है. खासकर उन इलाकों में जहां बांझपन को केवल महिलाओं की समस्या माना जाता था. अनूपम खेर, ईशा देओल, अदा शर्मा और ईश्वक सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं.
3. रिवेलेशन्स (Revelations) – Netflix
ट्रेन टू बुसान और हेलबाउंड जैसी फिल्मों के निर्देशक योन सांग-हो की ये फिल्म एक पादरी और एक जासूस की उलझी हुई ज़िंदगियों की कहानी दिखाती है. ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी.
4. पिंटू की पप्पी (Pintu Ki Pappi) – थिएटर
एक कॉमेडी फिल्म, जिसमें एक आदमी अपनी अनोखी शक्ति का पता लगाता है और अपने चाचा के साथ मिलकर एक सफल बिजनेस शुरू करता है. विजय राज, गणेश आचार्य और मुरली शर्मा मुख्य किरदारों में हैं.
5. बैदा (Baida) – थिएटर
एक एक्स जासूस जो अब एक सेल्समैन है. उत्तर प्रदेश के एक गांव में जाते समय एक रहस्यमयी घर में शरण लेता है और अचानक ब्रिटिश भारत में पहुँच जाता है. जहां उसे फांसी दिए जाने की सजा सुनाई जाती है. ये भारत की पहली सुपरनेचुरल साइंस-फिक्शन थ्रिलर मानी जा रही है. फिल्म में सुधांशु राय, मनीषा राय, हितेन तेजवानी, तरुण खन्ना और सौरभ राज जैन मुख्य भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी.
6. ऑफिसर ऑन ड्यूटी (Officer On Duty) – Netflix
मलयालम भाषा की ये एक्शन थ्रिलर फिल्म एक ईमानदार पुलिस अफसर की कहानी दिखाती है, जो अपराध और भ्रष्टाचार से लड़ता है. ये फिल्म आज यानी 20 मार्च को रिलीज हो गई.
7. खाकी: द बंगाल चैप्टर (Khakee: The Bengal Chapter) – Netflix
ये वेब सीरीज 2000 के दशक के कोलकाता में अपराध और राजनीति पर आधारित है, जहां आईपीएस अधिकारी अर्जुन मैत्रा अपराधियों के खिलाफ संघर्ष करता है. ये सीरीज आज रिलीज हो चुकी है.
8. कनेडा (Kanneda) – JioHotstar
ये शो निम्मल निम्मा चाहल की कहानी है, जो 1984 के सिख विरोधी दंगों के बाद कनाडा चला जाता है. 1990 के दशक में टोरंटो के अपराध जगत में उसका जीवन कैसे बदलता है. यही इस शो का मुख्य विषय है. इस हफ्ते का आपका पसंदीदा रिलीज़ कौन सा है?