
महाकुंभ से मायानगरी तक: मोनालिसा की बदली किस्मत
महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले सोशल मीडिया से रातोंरात स्टार बन गईं. अब वो अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.
कभी महाकुंभ में साधारण सी लड़की की तरह माला बेचने वाली मोनालिसा भोसले आज ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित चेहरा बन चुकी हैं. सोशल मीडिया ने उनकी किस्मत ही बदल डाली. एक वायरल वीडियो ने उन्हें रातोंरात लोकप्रिय बना दिया और अब वो अपनी पहली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.
कैसे हुई शुरुआत?
मोनालिसा उत्तर भारत के धार्मिक मेले महाकुंभ में माला बेचती थीं. एक दिन किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में उनकी सादगी, मुस्कान और आत्मविश्वास ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया. देखते ही देखते वह वीडियो वायरल हो गया और मोनालिसा लोगों की नजरों में आ गईं.
सादगी’ सॉन्ग से डेब्यू
वायरल होने के बाद मोनालिसा को कई ऑफर्स मिलने लगे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक म्यूजिक वीडियो से की, जिसका नाम था ‘सादगी’. इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया और मोनालिसा को एक सिंपल और नेचुरल एक्ट्रेस के रूप में सराहा गया. सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगे.
पहली फिल्म: ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’
इन दिनों मोनालिसा अपनी पहली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म एक गंभीर विषय पर आधारित है और इसमें मोनालिसा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. उनकी मेहनत और लगन साफ दिखाई दे रही है. फिल्म से पहले ही मोनालिसा ने एक्टिंग क्लासेज लेना शुरू कर दिया था ताकि वह अपने किरदार को पूरी तरह निभा सकें.
10 करोड़ रुपये की फीस की अफवाह
हाल ही में सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैली कि मोनालिसा ने अपनी पहली फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये मांगे हैं. इस खबर ने सबको चौंका दिया. लेकिन मोनालिसा ने खुद इस बात को नकारा। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा, अगर मुझे 10 करोड़ मिलते, तो मैं स्कूल खोल लेती! उन्होंने ये बात हंसते हुए कही और बताया कि उन्हें खुशी है कि लोग उन्हें इतना मान देने लगे हैं, लेकिन उन्होंने ऐसी कोई बड़ी फीस नहीं मांगी है.
अभिनय में सुधार के लिए मेहनत जारी
मोनालिसा मानती हैं कि वो नई हैं और अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है. इसीलिए वो नियमित तौर पर एक्टिंग क्लासेस ले रही हैं. वो खुद को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं ताकि दर्शकों को उनका काम पसंद आए. मोनालिसा ने कहा कि जब वो बाहर जाती हैं तो लोग उन्हें पहचानने लगे हैं. “अब जब मैं कहीं जाती हूं, तो लोग मुझे पहचानते हैं, सम्मान देते हैं और तस्वीरें लेना चाहते हैं. ये सब मेरे लिए नया है, लेकिन मैं इसे एन्जॉय कर रही हूं.” उनकी ये बातें बताती हैं कि वो अभी भी जमीन से जुड़ी इंसान हैं और अपने पुराने दिनों को नहीं भूली हैं.