Mardaani से लेकर Singham तक,  Netflix, Prime Video, Zee5 पर देखें पुलिस किरदार वाली फिल्में
x

Mardaani से लेकर Singham तक, Netflix, Prime Video, Zee5 पर देखें पुलिस किरदार वाली फिल्में

सिंघम में अजय देवगन से लेकर मर्दानी में रानी मुखर्जी तक, यहां कुछ OTT फिल्में हैं जिनमें पुलिस के यादगार किरदार हैं.


बॉलीवुड में कई बेहतरीन पुलिस अधिकारी किरदार देखने को मिले हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. चाहे अजय देवगन का दमदार बाजीराव सिंघम हो या रानी मुखर्जी की निडर शिवानी शिवाजी रॉय, इन किरदारों ने पर्दे पर खूब धमाल मचाया. अगर आप भी ऐसे पुलिस किरदारों से सजी फिल्मों को दोबारा देखना चाहते हैं, तो ये 5 बेहतरीन फिल्में आपके लिए परफेक्ट हैं.

रानी मुखर्जी – एसपी शिवानी शिवाजी रॉय (मर्दानी)

कहां देखें: Prime Video

रानी मुखर्जी ने मर्दानी साल 2014 में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को चौंका दिया. ये फिल्म एक पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की कहानी है, जो एक किडनैपिंग केस को सुलझाते हुए ह्यूमन ट्रैफिकिंग के अंधेरे सच को उजागर करती है. ये फिल्म पुलिस अधिकारियों की बहादुरी को दिखाने वाली बेहतरीन फिल्मों में से एक है.

अजय देवगन – इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम (सिंघम)

कहां देखें: Prime Video

रोहित शेट्टी की सिंघम साल 2011 में अजय देवगन ने दमदार पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम का किरदार निभाया. उनका एक्शन और डायलॉग डिलीवरी इतनी शानदार थी कि ये किरदार आज भी एक कल्ट क्लासिक बन चुका है. सिंघम की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि रोहित शेट्टी ने इस पर एक कॉप यूनिवर्स बना दिया.

आयुष्मान खुराना – एसपी अयान रंजन (आर्टिकल 15)

कहां देखें: Netflix

अनुभव सिन्हा की आर्टिकल 15 साल 2019 में रिलीज हुई थी. ये एक सशक्त सामाजिक मुद्दे पर फिल्म है. इसमें आयुष्मान खुराना ने पुलिस अधिकारी अयान रंजन का किरदार निभाया, जो एक छोटे से गांव में तीन लड़कियों की गुमशुदगी के केस की जांच करता है.

मनोज बाजपेयी – एसपी निखिल सूद (डायल 100)

कहां देखें: Zee5

अगर आप सस्पेंस और थ्रिलर पसंद करते हैं, तो डायल 100 एक शानदार फिल्म है. इसमें मनोज बाजपेयी ने एसपी निखिल सूद का किरदार निभाया, जो एक फोन कॉल पर एक महिला की जान बचाने की कोशिश करता है. ये फिल्म रेंसिल डिसिल्वा के निर्देशन में बनी है और आपको आखिरी सीन तक बांधे रखेगी.

अक्षय खन्ना – आईजी तरुण अहलावत (दृश्यम 2)

कहां देखें: Prime Video

दृश्यम 2 में अक्षय खन्ना ने आईजी तरुण अहलावत का किरदार निभाया, जो अजय देवगन के किरदार विजय सलगांवकर को पकड़ने की कोशिश करता है. फिल्म में पहले की तरह ही जबरदस्त सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिलता है. अगर आप पुलिस किरदारों की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखना चाहते हैं, तो ये फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

Read More
Next Story