Shahrukh khan से लेकर शाहिद कपूर तक, ग्रे किरदार आप को भी कर देंगे हैरान
इन अभिनेताओं ने न केवल ग्रे किरदारों की गहराई को छुआ बल्कि अपने रोल के साथ हिंनी सिनेमा को भी बदल दिया है.
बॉलीवुड में भूरे किरदारों के इस्तेमाल ने कहानी की फिर से कल्पना की है और कठिन हिस्सों को ज्याद बारीकियां दी हैं. इन सभी ग्रे किरदारों ने ने हमारे दिलों पर कब्जा कर लिया है और सही कारणों से आज भी वो याद किए जाते हैं. बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा ग्रे किरदारों की जटिलता और आकर्षण को उजागर करते हुए कई अभिनेताओं ने पिछले कुछ सालों में अलग ही अभिनय का प्रदर्शन किया.
Shah Rukh Khan
फिल्म बाजीगर में शाहरुख खान द्वारा निभाई गई भूमिका यादगार है. उन्होंने अजय शर्मा का किरदार निभाया है. फिल्म में वो अपने किए पर कोई पछतावा नहीं दिखाता और किंग खान ने सभी तो अपने इस रोल से सभी तो डरा भी दिया था.
Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा का सबसे मुश्किल और अलग किरदार 7 खून माफ में सुजाना का था. सुजाना, जो प्यार की तलाश में है. एक-एक करके हर उस पति को मार देती है जो उसके साथ दुर्व्यवहार करता है. जैसे-जैसे वो एक क्रूर हत्यारी बनती जाती है. वैसे- वैसे फिल्म आगे काफी अलग दिखने लगती है.
Shahid Kapoor
फिल्म हैदर शाहिद कपूर की सबसे अलग फिल्मों में से एक थी, जो एक अभिनेता के रूप में उनके लचीलेपन और कौशल का प्रदर्शन करती है. शाहिद ने न केवल भूमिका की जटिलता को चित्रित करने में शानदार काम किया, बल्कि उन्होंने एक अभिनेता के रूप में अपनी सीमा भी दिखाई.
Varun Dhawan
बदलापुर में वरुण धवन के राघव पुरोहित के किरदार ने दर्शकों को अपनी ओर खीचा. फिल्म बदलापुर को वरुण धवन की क्लासिक फिल्म के रूप में सराहा गया और एक्टर ने एक अच्छे कलाकार के रूप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.
Alia Bhatt
डार्लिंग्स में अपने जोशीले किरदार से आलिया भट्ट ने सभी को हैरान कर दिया था और ऐसा प्रदर्शन किया जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. एक्ट्रेस की इस फिल्म ने काफी लोगों से तारीफ लूटी थी. साथ इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पंसद किया था क्योंकि आलिया इस फिल्म में कुछथ अलग करती दिखाई दी थी.
Janhvi Kapoor
जान्हवी कपूर ने ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म गुड लक जेरी में अपनी अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया. जैरी की भूमिका निभाकर, जान्हवी ने एक शक्तिशाली कलाकार के रूप में अपनी रेंज का प्रदर्शन किया.
Sunny Kaushal
साल 2024 की मर्डर मिस्ट्री फिर आई हसीन दिलरुबा में सनी कौशल ने अभिमन्यु दिनेश पंडित के रूप में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को चकित कर दिया था. एक्टर के किरदार से नेटिजन्स शुरू से अंत तक मंत्रमुग्ध रहे. ये प्रदर्शन उनके भयानक प्रदर्शन के कारण अलग था.