TV Debut से लेकर Netflix बॉयफ्रेंड तक, इस सीरीज से आज हर घर में मशहूर
इस एक्टर को आखिरी बार नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज मिसमैच्ड सीजन 3 (Mismatched season 3) में देखा गया था.
बॉलीवुड में 'अल्फा मेल्स' को काफी बढ़ावा मिल रहा है, लेकिन कुछ ऐसे एक्टर भी हैं जिन्होंने अपनी चॉकलेटी बॉय इमेज से और प्यारी स्माइल के साथ अपने लाखों फैंस बनाए हैं. नेशनल क्रश ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर रोहित सुरेश सराफ भी ऐसे ही अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी ग्रीन फ्लैग भूमिकाओं से इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
डियर जिंदगी से लेकर मिसमैच्ड तक इन्होंने अपने शानदार किरदार से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है. उनके बॉय नेक्स्ट डोर लुक और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को उनका फैन बना दिया और उन्हें शाहिद कपूर से कम्पेयर किया जाने लगा है. हाल में उन्होंने 'नेटफ्लिक्स बॉयफ्रेंड' का खिताब भी हासिल किया.
एक्टर ने हर छोटी या बड़ी भूमिका में अपने एक्ट से लोगों को खुश किया है और कामयाबी हासिल की है. हालांकि उन्हें अभी भी लीड रोल के रूप में पूरी तरह से इंडस्ट्री पर कब्ज़ा करना बाकी है. एक दशक से भी कम समय के करियर में एक्टर ने प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम किया है.
रोहित सुरेश सराफ का जन्म 8 दिसंबर 1996 को नेपाल के काठमांडू में हुआ था. अपना एक्टिंग में करियर बनाने के लिए वो दिल्ली और मुंबई आ गए थे. सराफ ने सेंट फ्रांसिस डीअसीसी हाई स्कूल से पढ़ाई की है. रोहित सराफ ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने 15 साल की उम्र में एक्टर बनने का सपना देखा था.
सराफ ने साल 2012 में चैनल वी के फेमस शो बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर से अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. उसके बाद एक बूंद इश्क साल 2013 और एमटीवी बिग एफ 2015 में छोटी भूमिकाओं में दिखाई दिए. उन्होंने साल 2016 में आलिया भट्ट और शाहरुख खान की फिल्म डियर जिंदगी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने एक्ट्रेस के छोटे भाई की भूमिका निभाई थी. डियर माया साल 2017, द स्काई इज पिंक साल 2019, लूडो साल 2020, विक्रम वेधा साल 2022, वो भी दिन थे साल 2022 और कई फिल्मों में दिखाई दिए.
लीड के तौर पर उन्हें बड़ा ब्रेक ओटीटी पर उनके सबसे फेमस नेटफ्लिक्स पर मिसमैच्ड से मिला. प्राजक्ता कोली की ये टीन ड्रामा ऋषि उर्फ सराफ और डिंपल उर्फ कोहली के रिश्ते को दिखाया. तीसरा सीजन 13 दिसंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर कमल हासन के साथ ठग लाइफ नाम की और तमिल फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा वो इन दिनों में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग भी कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ वरुण धवन और जान्हवी कपूर भी हैं.