Bigg Boss 18 के फैंस के लिए आई खुशखबरी, शो को मिला दो हफ्ते का एक्सटेंशन
x

Bigg Boss 18 के फैंस के लिए आई खुशखबरी, शो को मिला दो हफ्ते का एक्सटेंशन

Bigg Boss 18 News: शो के ग्रैंड फिनाले को लेकर कई खबरें आ चुकी हैं. अब रिपोर्ट्स का कहना है कि शो को एक्सटेंशन मिल गया है.


Bigg Boss season 18: बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 news) सबसे चर्चित रियलिटी टीवी शो में से एक है. हम सभी को ये शो पहले सीजन से ही पसंद आया है और इसकी पॉपुलैरिटी हर साल बढ़ती जा रही है. इस शो की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और ये साल का सीजन सभी सीजन से काफी अलग है. हम अब सीजन के बीच में हैं और हमें जल्द ही शो का वीनर मिल जाएगा. ये सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. शो शुरुआत से में काफी कम इंटरेस्टिंग था, लेकिन अब धीरे-धीरे ये दिलचस्प होता जा रहा है. कंटेस्टेंट अपने गेम प्लान और रणनीतियों से शो को दिलचस्प बना रहे हैं.

इस सीजन में विवियन डीसेना (Vivian Dsena), दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee), रजत दलाल (Rajat Dalal), करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra), श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun), शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar), चूम दारंग (Chum Darang), चाहत पांडे (Chaahat Pandey), अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra), सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan), ईशा सिंह (Eisha Singh) और यामिनी मल्होत्रा (Yamini Malhotra) जैसे कंटेस्टेंट हैं. इस सीजन में हमने बहुत सारी लड़ाई और बहस होती देखी हैं.

बिग बॉस 18 को मिला एक्सटेंशन?

हालांकि शो में कुछ खूबसूरत दोस्ती भी देखने को मिली हैं. ईशा, ऐलिस और अविनाश की दोस्ती काफी चर्चा में है. करणवीर, शिल्पा और चूम की बॉन्डिंग को खूब प्यार मिल रहा है. करणवीर और चुम की दोस्ती को #चुमवीर नाम दिया गया है. इन सभी चीजों ने दर्शकों को प्रभावित किया है और हर कोई अब इस शो को पसंद कर रहा है. सोशल मीडिया बिग बॉस 18 को लेकर पोस्ट से भरा पड़ा है. कुछ दिन पहले कहा जा रहा था कि बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शो को एक्सटेंशन मिल गया है दो और हफ्तो का. ऐसा लग रहा है कि ग्रैंड फिनाले अब फरवरी में होगा. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है.

हाल के एपिसोड की बात करें तो हमने देखा है कि सलमान खान ने विवियन को उनकी खुद की 'कोई बात नहीं' होने के लिए फटकार लगाई है. हमने शो में विवियन की पत्नी को आकर करणवीर के बारे में चेतावनी देते हुए भी देखा.

Read More
Next Story