
हंसिका मोटवानी ने शादी की तस्वीरें डिलीट कीं, तलाक की चर्चाएं तेज
हंसिका मोटवानी ने इंस्टाग्राम से शादी की तस्वीरें-वीडियो डिलीट कर दी हैं. पति सोहेल संग तलाक की खबरें तेज हो गई हैं. कपल अब अलग रह रहा है.
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर. खबरें हैं कि हंसिका और उनके पति सोहेल कथूरिया के रिश्ते में दरार आ गई है. अफवाहों को तब और हवा मिली जब हंसिका ने सोशल मीडिया से अपनी शादी की सभी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए.
शादी के ढाई साल बाद तलाक की खबरें
हंसिका मोटवानी ने दिसंबर 2022 में बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से शादी की थी. उनकी शादी जयपुर के एक किले में शाही अंदाज में हुई थी, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. लेकिन अब लग रहा है कि यह रिश्ता मुश्किल दौर से गुजर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल शादी के सिर्फ दो साल बाद ही अलग रहने लगा था. हंसिका अपनी मां के साथ रह रही हैं, जबकि सोहेल अपने पैरेंट्स के पास शिफ्ट हो चुके हैं.
सोशल मीडिया से डिलीट कीं सभी वेडिंग तस्वीरें
हंसिका ने इंस्टाग्राम से अपनी शादी की सभी तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए हैं. उन्होंने शादी से जुड़े पोस्ट हटाने के साथ-साथ पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी कम कर दिया है. 18 जुलाई 2025 के बाद से हंसिका ने कोई नई पोस्ट शेयर नहीं की. वहीं, सोहेल कथूरिया का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है और वह 2023 से इनएक्टिव हैं.
अलग रह रहे हैं हंसिका और सोहेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद हंसिका अपने ससुरालवालों के साथ रह रही थीं. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उन्हें एडजस्ट करने में दिक्कत आने लगी. इसी वजह से दोनों ने उसी बिल्डिंग में अलग फ्लैट ले लिया. हालांकि अब खबर है कि दोनों के बीच मतभेद काफी बढ़ गए हैं और रिश्ता टूटने की कगार पर है.
सोहेल की दूसरी शादी, हंसिका पर लगे थे आरोप
सोहेल कथूरिया की हंसिका से यह दूसरी शादी थी. उनकी पहली पत्नी रिंकी बजाज थीं, जो हंसिका की करीबी दोस्त मानी जाती थीं. इस वजह से हंसिका पर कई आरोप लगे थे कि उन्होंने अपनी बेस्ट फ्रेंड के एक्स-हसबैंड से शादी की. हालांकि हंसिका ने एक इंटरव्यू में सफाई दी थी कि उन्हें बेवजह विलेन बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि सोहेल उनके भाई के दोस्त हैं और उनका रिश्ता शादी से पहले का नहीं था.
हंसिका का करियर और आने वाली फिल्में
हंसिका ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी. उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में काम किया और टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ से लोकप्रियता हासिल की. आज हंसिका साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. साल 2024 में वो तेलुगू फिल्म Dhee Celebrity Special 2 में नजर आई थीं. अब वो अपनी अगली फिल्म ‘नशा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.
क्या सच में हो रहा है तलाक?
हालांकि अब तक हंसिका या सोहेल की ओर से इन खबरों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन शादी की तस्वीरें डिलीट करना और दोनों का अलग रहना इस बात का संकेत देता है कि रिश्ता ठीक नहीं चल रहा. फैंस अब इस कपल के बयान का इंतजार कर रहे हैं.