2026 पर प्यार में डूबे Hardik Pandya, Mahika Sharma संग रोमांटिक तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल
x

2026 पर प्यार में डूबे Hardik Pandya, Mahika Sharma संग रोमांटिक तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

न्यू ईयर 2026 पर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. अवॉर्ड फंक्शन, पूजा-पाठ और पर्सनल मोमेंट्स ने फैंस का दिल जीत लिया.


नए साल 2026 की शुरुआत क्रिकेट और एंटरटेनमेंट की दुनिया में रोमांस से भरी रही. कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक सोशल मीडिया पर साझा की, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने. हार्दिक ने अपनी गर्लफ्रेंड महिका शर्मा के साथ बिताए खास पलों की तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. अब हार्दिक और महिका का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है. दोनों कई बार साथ नजर आ चुके हैं और 2025 में हार्दिक ने सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की पुष्टि भी कर दी थी. ऐसे में न्यू ईयर पर इस कपल की रोमांटिक तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया.

साथ मिलकर किया नए साल का स्वागत

हार्दिक पंड्या और महिका शर्मा ने एक साथ नए साल का स्वागत किया. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आए. कभी मुस्कुराते हुए, तो कभी कैंडिड मोमेंट्स में कैद यह कपल बेहद खुश दिखा. फैंस ने भी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाया और कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बाढ़ आ गई.

ट्विनिंग आउटफिट में दिखी शानदार केमिस्ट्री

हार्दिक द्वारा शेयर की गई कुछ तस्वीरें एक खास फंक्शन की हैं, जहां यह कपल मैरून कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करता नजर आया. महिका जहां लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं हार्दिक ने उसी रंग का कुर्ता पहन रखा था. दोनों की स्टाइल और केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरीं. पोस्ट में सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, बल्कि कुछ छोटे वीडियो क्लिप्स और कैंडिड मोमेंट्स भी शामिल थे, जो उनके रिश्ते की गहराई को साफ दिखाते हैं.

अवॉर्ड, दोस्त और खुशियों के पल

एक वीडियो क्लिप में महिका शर्मा गर्व से अपना मिला हुआ अवॉर्ड दिखाती नजर आईं, जबकि हार्दिक मुस्कुराते हुए उन्हें देख रहे थे. वहीं एक कई क्लिप में महिका अपने दोस्तों के साथ शादी के जश्न में मस्ती करती दिखीं. इसके अलावा कुछ तस्वीरों में ये कपल अपने पेट डॉग्स के साथ खेलते और फोटोज क्लिक कराते नजर आया. इन तस्वीरों ने हार्दिक के सॉफ्ट और फैमिली मैन वाले साइड को भी सामने लाया.

पूजा-पाठ से शुरू किया नया साल

न्यू ईयर पार्टी और मस्ती के साथ-साथ हार्दिक और महिका ने आध्यात्मिक अंदाज में भी नए साल की शुरुआत की. कुछ तस्वीरों में दोनों पूजा-पाठ करते हुए नजर आए. महिका एक फोटो में लहंगा पहने दिखाई दीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. फैंस ने इस देसी और शांत अंदाज की भी जमकर तारीफ की.

क्रिकेट और मेहनत की झलक भी दिखी

महिका के साथ रोमांटिक पलों के अलावा हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रैक्टिस सेशन और मैच के दौरान की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. इससे साफ है कि निजी जिंदगी में खुश रहने के साथ-साथ हार्दिक अपने क्रिकेट करियर पर भी पूरा फोकस बनाए हुए हैं.

फैंस ने कहा – ‘बेस्ट जोड़ी’

हार्दिक और महिका की तस्वीरों पर फैंस ने दिल खोलकर कमेंट्स किए. किसी ने उन्हें ‘बेस्ट जोड़ी’ कहा, तो किसी ने उनकी शानदार कम्पैटिबिलिटी की तारीफ की. कई यूजर्स ने लिखा, “हम आपके लिए बहुत खुश हैं हार्दिक”.

2025 में रिश्ते की हुई थी पुष्टि

हार्दिक पंड्या ने साल 2025 में आधिकारिक तौर पर महिका शर्मा के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. एक T20I जीत के बाद दोनों को साथ देखा गया था. इसके अलावा एयरपोर्ट पर भी ये कपल कई बार साथ स्पॉट हुआ. काफी समय से चल रही अटकलों के बाद हार्दिक ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साफ कर दिया कि महिका की मौजूदगी से उनकी जिंदगी में पॉजिटिविटी आई है.

नताशा से अलगाव के बाद मिली नई शुरुआत

गौरतलब है कि हार्दिक पंड्या की शादी पहले नताशा स्टेनकोविक से हुई थी. हालांकि जुलाई 2024 में दोनों का रिश्ता टूट गया. हार्दिक और नताशा का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है. अलगाव के बाद हार्दिक की जिंदगी में महिका शर्मा की एंट्री ने उन्हें एक नई शुरुआत दी है. न्यू ईयर 2026 हार्दिक पंड्या के लिए प्यार, पॉजिटिविटी और नई उम्मीदों से भरा नजर आ रहा है. महिका शर्मा के साथ उनकी रोमांटिक तस्वीरें यह साफ दिखाती हैं कि क्रिकेटर अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ के बीच शानदार संतुलन बना रहे हैं. फैंस को अब इस कपल की आगे की जर्नी का बेसब्री से इंतजार है.

Read More
Next Story