क्या कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म से ली है सिंगल रहने की सीख? उन्होंने कहा....
कार्तिक आर्यन पिछले काफी समय से सिंगल हैं. हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि वो शादी के लिए तैयार क्यों नहीं हैं.
कार्तिक आर्यन का रिलेशनशिप स्टेटस काफी चर्चा का विषय रहा है. आखिरी बार उनके रिलेशनशिप की अफवाह सारा अली खान के साथ थी. तब से उनकी पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर छाई रहती है. एक्टर शायद ही कभी इंटरव्यू में अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हैं. लेकिन इस बार, भूल भुलैया 3 स्टार ने खुले तौर पर कबूल किया है कि वो पूरी तरह से सिंगल हैं. उनसे ये भी पूछा गया कि क्या उनका सिंगल होना कुछ ऐसा है जिसकी प्रेरणा उन्होंने अपनी किसी फिल्म से ली है.
कार्तिक आर्यन ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर कहा
एक शो में कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या वो सिंगल हैं, क्योंकि उन्होंने अपने प्यार का पंचनामा मोनोलॉग से प्रेरणा ली है. एक्टर ने हंसते हुए जवाब दिया, वक्त मेरी फिल्मों में जा रहा है, इस लिए टाइम नहीं मिल रहा है और बार-बार ये ऐसा है जैसे आप उसी ऑफिस में बार-बार जा रहे हो. तो मुझे लगता है कि आपको कहीं और जाने का मौका नहीं मिल रहा है, किसी और से मिलने का मौका नहीं मिल रहा है. तो मैं सिंगल हूं. पूरी तरह से इसमें कोई झूठ नहीं है.
इससे पहले एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा था कि वो साल 2025 में एक रिश्ते के लिए तैयार हैं. फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार भूल भुलैया 3 और चंदू चैंपियन में देखा गया था. साल 2024 में दोनों फिल्मों के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी. एक्टर की अगली फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी है. कार्तिक के पास अनुराग बसु की आशिकी 3 भी है.