
Emraan Hashmi ने कैसे तोड़ी ‘सीरियल किसर’ वाली छवि, ये है वो फिल्में
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपनी दमदार एक्टिंग, सुपरहिट गानों और ‘सीरियल किसर’ की छवि के लिए जाने जाने वाले इमरान ने बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. 24 मार्च 1979 को एक मुस्लिम परिवार में जन्मे इमरान ने 2003 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दो दशकों से ज्यादा के करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें मर्डर, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें ‘सीरियल किसर’ के नाम से भी जाना जाता है. उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.
क्या आप जानते हैं कि इमरान कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे?
इमरान हाशमी, जिन्होंने अपनी रोमांटिक छवि को तोड़ने के लिए कई एक्शन फिल्में भी की असल में कभी अभिनेता बनना ही नहीं चाहते थे. उन्होंने बचपन से ही सिनेमा की दुनिया को करीब से देखा था, लेकिन उन्हें अभिनय में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी. वो अचानक इस फील्ड में आ गए और फिर इसमें अपनी पहचान बना ली.
इमरान को कैमरे का डर था
आज हजारों बार कैमरे का सामना कर चुके इमरान हाशमी को एक समय कैमरे से बहुत डर लगता था. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि कैमरे के सामने आने से उन्हें डर लगता था और उन्हें लगता था कि लोग उन्हें जज करेंगे. हालांकि, इस डर के बावजूद उन्होंने बचपन में कुछ विज्ञापनों में काम किया था, लेकिन उस समय उन्हें यकीन नहीं था कि वह आगे अभिनय में करियर बनाएंगे.
पहली ही फिल्म से निकाल दिया गया था
इमरान हाशमी ने 2003 में फुटपाथ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो असल में 2001 में ये ज़िंदगी का सफर फिल्म से डेब्यू करने वाले थे? हालांकि, खराब अभिनय और अनुशासनहीनता के कारण उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था. इस घटना ने उन्हें गुस्सा दिलाया और उन्होंने ठान लिया कि वह एक सफल अभिनेता बनकर दिखाएंगे. दो साल बाद फुटपाथ फिल्म से डेब्यू किया, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग ‘Imran’ से बदलकर ‘Emraan’ कर ली.
हिट फिल्मों की झड़ी लगाई
इमरान की पहली फिल्म के एक सीन को करने में उन्हें 40 टेक्स लेने पड़े थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपनी एक्टिंग में सुधार किया. साल 2004 में आई मर्डर ने उन्हें इंडस्ट्री में बड़ा स्टार बना दिया. इसके बाद जहर, आशिक बनाया आपने, गैंगस्टर, अवारापन जैसी कई हिट फिल्मों के जरिए उन्होंने अपनी पहचान बनाई. साल 2010 तक वो न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने सुपरहिट गानों के लिए भी मशहूर हो गए थे. साल 2019 में फिल्म चेहरे की शूटिंग के दौरान जब इमरान हाशमी ने पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ सीन किया, तो उन्हें पता चला कि उनका अमिताभ से एक पुराना रिश्ता है. उनकी दादी, अभिनेत्री पूर्णिमा दास वर्मा 1973 की फिल्म जंजीर में अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका निभा चुकी थीं.
‘सीरियल किसर’ की छवि तोड़ने वाली फिल्में
इमरान हाशमी ने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया, जिससे दर्शकों ने उन्हें ‘सीरियल किसर’ की छवि से अलग भी देखा. शंघाई, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई, अजहर और टाइगर 3 जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय ने उन्हें एक गंभीर कलाकार के रूप में स्थापित किया. इमरान हाशमी की ये शानदार फिल्मी यात्रा बताती है कि मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी अपनी छवि बदल सकता है और एक नई पहचान बना सकता है.