
कैसे मिले थे Kiara Advani और Sidharth Malhotra?
क्या आप जानते हैं कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार कैसे मिले थे? नहीं तो हमारी ये स्टोरी पूरी पढ़े.
Kiara Advani और Sidharth Malhotra बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल में से एक हैं. दोनो की मुलाकात फिल्म Lust Stories के सेट पर हुई थी. हाल ही में एक बातचीत के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी और कियारा की पहली मुलाकात के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात Lust Stories के सेट पर हुई थी, जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. सिद्धार्थ ने न सिर्फ कियारा की फिल्म चॉइसेज की तारीफ की, बल्कि ये भी बताया कि उनकी जिंदगी पर इसका क्या असर हुआ था.
बातचीत में सिद्धार्थ से Lust Stories में कियारा के सीन और महिला पर बनी इस फिल्म के बारे में पूछा गया. इस पर सिद्धार्थ ने कहा, दरअसल इसी फिल्म की वजह से मेरी उससे मुलाकात हुई थी. मैं इस शॉर्ट फिल्म के बनने के लिए बहुत आभारी हूं, क्योंकि इसी दौरान मैं उससे मिला. जब शूटिंग रुकी थी, तब मैं सेट पर था. उन्होंने आगे बताया कि वो करण जौहर से मिलने गए थे और वहीं उनकी मुलाकात कियारा से हुई थी.
उन्होंने आगे कहा, मैं वहां उस खास सीन के लिए नहीं था, लेकिन मुझे पहले से पता था कि वो क्या कर रही है. क्योंकि करण ने मुझे इसकी कहानी पहले ही बता दी थी, लेकिन फिल्म की नीयत सही थी. इसे मजाकिया अंदाज में दिखाया गया था, क्योंकि कुछ चीजें स्वाभाविक रूप से मजेदार होती हैं. ये पूरी तरह डायरेक्टर का नजरिया था, लेकिन इसकी भावना सही थी.
सिद्धार्थ ने न सिर्फ Lust Stories में कियारा के फैसले की तारीफ की, बल्कि उनकी फिल्म Guilty का भी जिक्र किया. जो महिलाओं के हैरासमेंट के विषय पर बनी थी. उन्होंने कहा, लेखक वही लिखते हैं, जो वो समाज में महसूस करते हैं. ऐसी फिल्मों की जरूरत है, जहां कोई समाज के बारे में कुछ कहना चाहता हो.
शादी के बाद बदला सिद्धार्थ का नजरिया
सिद्धार्थ ने अपनी शादी और कियारा के प्रभाव के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि शादी के बाद उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया है. सिद्धार्थ के अनुसार, मुंबई में इतने साल रहने के बावजूद कियारा के आने से मेरी सोच बदल गई है. चाहे वो जिंदगी हो, काम हो या फिर परिवार को प्राथमिकता देने की बात हो. उन्होंने आगे बताया कि कियारा पारिवारिक मूल्यों को बहुत मानती हैं और उनके एथिक्स और सिद्धांत मॉरल्स बहुत मजबूत हैं.
उन्होंने आगे कहा, यही वो चीज है जो मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं और पसंद करता हूं. सिद्धार्थ और कियारा की जोडी फिल्म Shershaah में भी नजर आई थी, जो 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के दौरान भी उनकी नजदीकियां बढ़ी थीं और अब वो बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं.