
Kriti Sanon अपने परफेक्ट 'डे-ऑफ' में कैसे करती हैं अपनी सेल्फ-केयर? आप भी कर सकते हैं फॉलो
कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे बिजी एक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन वो समय-समय पर खुद के लिए भी वक्त निकाल लेती हैं.
बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक कृति सेनन अपने बिजी शेड्यूल से कभी-कभी खुद के लिए भी समय निकालती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सही मायने में परफेक्ट 'डे-ऑफ' को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि वो छुट्टी के दिन क्या करना पसंद करती हैं?
कृति सेनन का परफेक्ट दिन
कृति ने बताया कि उन्हें एक महीने से ज्यादा समय बाद एक दिन की पूरी छुट्टी मिली. इस दौरान उन्होंने देर तक सोने का मजा लिया और अपने बिस्तर पर आराम किया. उन्होंने धूप का आनंद लिया, सेल्फ-केयर किया और अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ समय बिताया. खास बात ये रही कि उन्होंने पूरे दिन सिर्फ नॉर्मल कपड़े पहनकर रहने का फैसला किया. क्योंकि उसमें उनको काफी रिलेक्स फील होता है.
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कृति ने लिखा, एक महीने से भी ज्यादा समय बाद एक सही मायने में छुट्टी का दिन. बिना अलार्म के सोई. बिस्तर पर लेटे-लेटे समय बिताया. धूप का आनंद लिया. कुछ सेल्फ-केयर और अपनी बेस्ट फ्रेंड से लंबी बातें की. क्योंकि आज मैंने सिर्फ अपने ऊपर समय बिताने का फैसला किया. अब कल के लिए 5:30 बजे का अलार्म सेट कर लिया है. चलो, गुडनाइट! उन्होंने अपनी इस मस्ती भरी छुट्टी की कुछ मजेदार तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
कृति सेनन की आने वाली फिल्में
इन दिनों कृति अपनी अगली फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय कर रहे हैं और इसमें धनुष मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म रांझणा की दुनिया से जुड़ी हुई मानी जा रही है, जो एकतरफा प्यार, तड़प और इमोशनल संघर्ष जैसी भावनाओं को गहराई से दिखाएगी.
फिल्म तेरे इश्क में आनंद एल.राय, धनुष और ए.आर. रहमान की सुपरहिट तिकड़ी की वापसी होगी, जो पहले रांझणा और अतरंगी रे जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान द्वारा तैयार किया गया है और इसके गाने इरशाद कामिल ने लिखे हैं. फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में दुनियाभर में रिलीज होगी.