
Spirit में Deepika Padukone को रिप्लेस करने के बाद Triptii Dimri ने कितनी चार्ज की फीस?
Spirit से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण अब अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म में नजर आएंगी, जिसे डायरेक्ट कर रहे हैं एटली.
दीपिका पादुकोण के Spirit से बाहर होने के बाद त्रिप्ती डिमरी को इस फिल्म में फीमेल लीड के तौर पर कास्ट किया गया है. फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रभास इसमें लीड रोल निभा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जहां दीपिका ने 20 करोड़ से ज्यादा की डिमांड की थी, वहीं निर्माता इतने बजट में सहमत नहीं हुए. इसके बाद त्रिप्ती डिमरी को करीब 4 करोड़ फीस दी जा रही है, जो कि उनके करियर की सबसे बड़ी रकम मानी जा रही है. हालांकि ये आंकड़े आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं किए गए हैं.
त्रिप्ती इससे पहले वांगा के साथ Animal में काम कर चुकी हैं और अब Spirit में प्रभास के साथ जोड़ी बनाकर अपने करियर में एक बड़ा कदम बढ़ा रही हैं. त्रिप्ती ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा, अब तक यकीन नहीं हो रहा इस सफर पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद. इस विजन का हिस्सा बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं.
दूसरी तरफ दीपिका के बारे में खबर है कि अब वो अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली की आने वाली फिल्म का हिस्सा होंगी. साथ ही ये भी अटकलें हैं कि वो फिल्म Kalki के सीक्वल और शाहरुख खान की King में भी नजर आ सकती हैं. बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दो बड़े नाम दीपिका पादुकोण और अल्लू अर्जुन अब एक साथ स्क्रीन शेयर कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने स्पिरिट छोड़ने के बाद अब एटली की अगली फिल्म साइन कर ली है, जिसमें अल्लू अर्जुन लीड रोल निभा रहे हैं.
फिल्म की खास बातें
ये एटली की अगली बिग-बजट एक्शन फिल्म होगी. जिसमें दीपिका और अल्लू अर्जुन की ये जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी, जो फैंस के लिए बेहद एक्साइटिंग है. फिल्म को लेकर आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के अनुसार स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है. कहा जा रहा है कि दीपिका इस फिल्म में एक बेहद दमदार रोल निभाएंगी, जो एक्शन और इमोशंस से भरपूर होगा. एटली पहले ही जवान जैसी ब्लॉकबस्टर बना चुके हैं और अब दीपिका-अल्लू अर्जुन को लेकर उनकी ये अगली फिल्म पैन-इंडिया लेवल पर धमाल मचाने की तैयारी में है.

