War 2 में जूनियर एनटीआर ने खोला राज, ऋतिक रोशन के लिए कही दिल छूने वाली बात
x
Hrithik Roshan, Jr NTR, War 2

War 2 में जूनियर एनटीआर ने खोला राज, ऋतिक रोशन के लिए कही दिल छूने वाली बात

इस दौरान जूनियर एनटीआर ने ऋतिक की जमकर तारीफ की और एक बड़ा राज भी खोला.


बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच की दूरी अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है, लेकिन साउथ के कई सुपरस्टार्स के दिल में बॉलीवुड को लेकर एक डर आज भी मौजूद है. इस बात का खुलासा हाल ही में साउथ के मेगा स्टार जूनियर एनटीआर ने किया. जूनियर एनटीआर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और वो भी किसी छोटे प्रोजेक्ट से नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ जैसी बिग-बजट एक्शन फिल्म से. ये फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. रिलीज से पहले 10 अगस्त को हैदराबाद में इसका प्री-रिलीज इवेंट हुआ, जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर दोनों शामिल हुए. इस दौरान जूनियर एनटीआर ने ऋतिक की जमकर तारीफ की और एक बड़ा राज भी खोला.

75 दिन साथ काम करने का अनुभव

स्टेज पर जूनियर एनटीआर ने कहा, ऋतिक सर, आपके साथ 75 दिन काम करके मैंने बहुत कुछ सीखा है. मैं आपके साथ दोबारा स्क्रीन शेयर करने का इंतजार कर रहा हूं. मुझे अपना भाई मानने और दिल से स्वागत करने के लिए शुक्रिया. उनके इस बयान पर वहां मौजूद फैंस ने जमकर तालियां बजाईं. राजामौली का जिक्र और डर की वजह जूनियर एनटीआर ने 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR का जिक्र करते हुए कहा, मैं साउथ इंडिया से आता हूं और राजामौली सर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने फिल्मों में साउथ और नॉर्थ के बीच की कई सीमाएं मिटा दीं, लेकिन सच कहूं तो, हर साउथ एक्टर के मन में थोड़ा डर रहता है कि क्या बॉलीवुड उन्हें स्वीकार करेगा?

ऋतिक से मिला प्यार

जूनियर एनटीआर ने आगे कहा, लेकिन ऋतिक सर, आपने पहले दिन से ही मुझे गले लगाया और अपना बना लिया. आपने जिस तरह मुझे अपनाया, वो मैं कभी नहीं भूल सकता. उनकी इस बात पर ऋतिक भी मुस्कुराते नजर आए. ऋतिक का जवाब भाईचारे की मिसाल. जब ऋतिक की बारी आई तो उन्होंने भी जूनियर एनटीआर के लिए भावुक शब्द कहे. हम सब भाई हैं और एक परिवार हैं. मैंने और तारक (जूनियर एनटीआर) ने को-स्टार के तौर पर शूटिंग शुरू की थी और इसे असली भाइयों की तरह खत्म किया. मैं चाहता हूं कि आप सब वादा करें कि आप हमेशा मेरे भाई को इसी तरह प्यार करेंगे, क्योंकि ये इस प्यार के लायक है. इवेंट में मौजूद फैंस ने ऋतिक और जूनियर एनटीआर के इस भाईचारे को जमकर सराहा. सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. वॉर 2 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा है. इसमें धमाकेदार एक्शन, इंटरनेशनल लोकेशन और टॉप-लेवल वीएफएक्स देखने को मिलेगा. ऋतिक रोशन इसमें फिर से कबीर के रोल में लौटेंगे, वहीं जूनियर एनटीआर का किरदार अब तक गुप्त रखा गया है, जिससे फैंस में उत्सुकता और बढ़ गई है.

नॉर्थ-साउथ का मेल

जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की दोस्ती सिर्फ फिल्म तक सीमित नहीं है, बल्कि ये बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच बढ़ते रिश्तों की भी मिसाल है. आने वाले समय में ऐसे और भी बड़े कोलैबोरेशन देखने को मिल सकते हैं.

Read More
Next Story