
Hrithik Roshan ने बताया आने वाले 25 साल प्लान, किस बात का किया इशारा?
हाल ही की बातचीत में ऋतिक रोशन ने अपने अगले 25 सालों के विजन के बारे में बात की. जब वो फिल्म क्रिश 4 के लिए निर्देशक की भूमिका निभा रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जिन्होंने साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब उन्हें इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर चुके हैं. इतने लंबे समय तक एक्टिंग करने के बाद अब वो फिल्म क्रिश 4 से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन ने शिकागो में अपने फैंस से मुलाकात की. इस इवेंट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में ऋतिक ने अपने आने वाले 25 सालों को लेकर बात की और बताया कि वो अपने करियर को अब किस नजरिए से देख रहे हैं.
उन्होंने कहा, मैं नहीं चाहता कि मेरे अगले 25 साल सिर्फ अवॉर्ड्स और ट्रॉफियों की लाइन हो. मैं चाहता हूं कि ये एक ऐसी जर्नी हो जिसमें मैं खुद को बेहतर बनाऊं. मैं सीखना चाहता हूं, गलतियां करना चाहता हूं, गिरकर फिर उठना चाहता हूं और लगातार आगे बढ़ना चाहता हूं. ऋतिक ने ये भी कहा कि पिछले 25 सालों में उन्होंने समझा है कि सबसे कठिन रास्ते ही सबसे ज्यादा सिखाते हैं. इसलिए अब मैं ऐसे ही रास्ते पर चलने जा रहा हूं, जहां सब कुछ नया होगा. मैं अपनी अगली फिल्म डायरेक्ट करने वाला हूं और इसके लिए मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, इस साल की शुरुआत में उनके पिता और मशहूर डायरेक्टर राकेश रोशन ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने क्रिश 4 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया. जिसमें उन्होंने लिखा था डुग्गू जो ऋतिक रोशन का निकनेम है, 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक एक्टर के तौर पर लॉन्च किया था. अब 25 साल बाद तुम्हें एक डायरेक्टर के रूप में लॉन्च कर रहे हैं मैं और आदित्य चोपड़ा, हमारी सबसे फेवरेट फिल्म क्रिश 4 के साथ. कुछ दिन पहले ही ऋतिक ने प्रियंका चोपड़ा और उनके परिवार से मिलने की तस्वीरें भी शेयर की थीं. इससे ये कंफर्म हो गया कि प्रियंका भी क्रिश 4 में अपने पुराने किरदार प्रिया मेहरा के रूप में वापसी करेंगी. फिल्म की कहानी कोई मिल गया, क्रिश और क्रिश 3 की आगे की कहानी को आगे बढ़ाएगी.