Hrithik Roshan अपने जन्मदिन पर देंगे फैंस को सबसे बड़ा तोहफा, इंतजार जल्द होगा खत्म
ऋतिक रोशन के फैंस फिल्म कृष 4 पर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.
साल 2025 वाकई ऋतिक रोशन का साल है. सुपरस्टार 10 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मनाएंगे. साल 2025 में फिल्म इंडस्ट्री में उनके 25 साल भी पूरे हो जाएंगे और इस मौके पर उनकी पहली फिल्म कहो ना प्यार है उनके जन्मदिन पर सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होने वाली है. इस फिल्म से उन्होंने डेब्यू किया और बॉलीवुड को एक बेहतरीन बॉलीवुड स्टार दिया. इन सालों में उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में से एक बनकर उभरे हैं. फिल्म कोई मिल गया, धूम 2, कृष, गुजारिश, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और वॉर जैसी फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और अपनी जगह पक्की की.
अब सबकी निगाहें वॉर 2 पर हैं, जहां वो एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी के साथ बड़ी स्क्रीन पर हैं. हालांकि, ये ऐसी फिल्म नहीं है जिसके लिए ऋतिक के फैंस एक्साइटेड हैं. एक्टर की सुपरहीरो फ्रैंचाइजी बच्चों और बड़ों दोनों के बीच फेमस है और हर कोई ये जानने का इंतज़ार कर रहा है कि उन्हें कृष का अगला पार्ट यानी कृष 4 कब देखने को मिलेगी. फिल्म के बारे में कई रिपोर्ट और अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन एक्टर ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि ये फिल्म इसी साल बन रही है.
अपने प्री-बर्थडे बैश और इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे होने के जश्न के मौके पर ऋतिक ने कृष 4 को लेकर कहा कि आखिरकार ये साल आ ही गया. फिल्म वॉर 2 करने के बाद 14 अगस्त 2025 को वो कृष 4 के सेट पर जाकर उनका काम शुरु करेंगे. ये फिल्म साल 2025 में फ्लोर पर आएगी और साल 2026 में रिलीज होगी. वॉर 2 के अलावा ऋतिक रोशन आलिया भट्ट और शरवरी की फिल्म अल्फा में भी नजर आएंगे.