
Ibrahim Ali Khan अपने शूट के पहले दिन थे काफी नर्वस, बताया किस्सा
Ibrahim Ali Khan ने अपने सिनेमा सफर के बारे में बताया. इस फिल्म में उनके साथ काजोल और साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज भी थे.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे Ibrahim Ali Khan, जिन्होंने Nadaaniyan से डेब्यू किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी सिनेमा यात्रा के बारे में खुलकर बात की. उनकी पहली शूटिंग एक अनरिलीज्ड फिल्म थी, जिसमें उनके साथ काजोल और साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज थे.
उभरते सितारे Ibrahim Ali Khan, जिन्होंने Nadaaniyan में अपने दमदार डेब्यू से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने अपने सिनेमा के सफर के शुरुआती दिनों को याद किया. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनका असली पहला शूट एक ऐसी फिल्म के लिए था जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है. Ibrahim ने कहा, असल में मेरी पहली शूटिंग एक ऐसी फिल्म के लिए थी जो अभी तक रिलीज नहीं हुई. उसमें मेरे साथ एक बेहतरीन अदाकारा काजोल थीं और साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज भी थे.
Ibrahim ने पृथ्वीराज के साथ काम करने को एक जबरदस्त अनुभव बताया. उन्होंने कहा, पृथ्वीराज के साथ काम करना मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव था. वो वाकई कमाल के इंसान हैं. एक सच्चे स्टार. उसी समय मुझे साउथ इंडस्ट्री से प्यार हो गया. Ibrahim ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के प्रति अपनी प्रशंसा को भी खुलकर जाहिर किया और वहां काम करने की अपनी ख्वाहिश भी जताई. उन्होंने कहा, उस इंडस्ट्री में कुछ तो खास है और मैं सच में वहां एक फिल्म करना चाहता हूं. सोचता हूं, कौन मेरे साथ काम करेगा? उम्मीद है कोई करेगा. एक बात तो तय है पृथ्वीराज वाकई एक पावरहाउस हैं.
पहले दिन की घबराहट
अपने उत्साह के बावजूद Ibrahim ने माना कि शूटिंग का पहला दिन बहुत नर्वस करने वाला था. उन्होंने कहा, मैंने पृथ्वीराज को देखकर बहुत कुछ सीखा और काजोल तो कमाल की अदाकारा हैं. लेकिन पहले ही दिन इन दोनों के साथ काम करना? वो सच में नर्वस करने वाला अनुभव था.
आने वाली फिल्में
आगे के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो Ibrahim जल्द ही एक बार फिर काजोल के साथ Sarzameen में नजर आएंगे. ये फिल्म दर्शकों को उनकी बढ़ती प्रतिभा और ऑन-स्क्रीन करिश्मा का एक और बेहतरीन अनुभव देगी.