
IIFA 2025: 17 साल की Nitanshi Goel ने Alia- Katrina को हराकर जीता IIFA बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
17 साल की नितांशी गोयल ने IIFA अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ते हुए ये पुरस्कार अपने नाम किया.
IIFA अवॉर्ड्स 2025 में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, जहां आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, यामी गौतम और श्रद्धा कपूर जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों के बीच महज 17 साल की नितांशी गोयल ने ये ट्रॉफी अपने नाम कर ली. किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से डेब्यू करने वाली नितांशी को उनकी दमदार परफॉर्मेंस के लिए ये सम्मान मिला. फिल्म में उन्होंने फूल कुमारी का किरदार निभाया, जो दर्शकों और फैंस को बेहद पसंद आया था. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बोमन ईरानी और बॉबी देओल ने उन्हें ये पुरस्कार दिया था.
नितांशी ने इस खास मौके पर रूबी रेड गाउन में एंट्री की और जैसे ही उनका नाम घोषित हुआ वो काफी इमोशनल होती दिखाई दी थी. अवॉर्ड को लेते समय नितांशी इतनी भावुक हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. उन्होंने फिल्म की टीम और अपने परिवार को धन्यवाद देते हुए कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ये अवॉर्ड मिलेगा. मैं सिर्फ उम्मीद कर रही थी कि लापता लेडीज को प्यार मिलेगा, लेकिन ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.
नितांशी ने बड़े सितारों को पछाड़ा
नितांशी गोयल ने इस अवॉर्ड के लिए आलिया भट्ट (जिगरा), कैटरीना कैफ (मेरी क्रिसमस), यामी गौतम (आर्टिकल 370) और श्रद्धा कपूर (स्त्री 2) जैसी अभिनेत्रियों को मात दी. अवॉर्ड जीतने के बाद नितांशी ने अपने सपनों के बारे में बात करते हुए कहा, भविष्य में मैं कई बड़े सितारों के साथ काम करना चाहती हूं. लेकिन मेरी लिस्ट में सबसे ऊपर शाहरुख सर हैं, फिर कार्तिक आर्यन. उनके साथ काम करना मेरे लिए सपना सच होने जैसा होगा.
लापता लेडीज की कहानी
फिल्म लापता लेडीज साल 2023 में आई थी. ये एक हिंदी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन किरण राव ने किया है. फिल्म की कहानी दो नई दुल्हनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलती से ट्रेन यात्रा के दौरान अदला-बदली हो जाती हैं. फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और रवि किशन जैसे कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन देखने को मिलाथा. इसकी दमदार कहानी और परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब सराहना मिली.