Imran Khan की कमबैक फिल्म, Bhumi के साथ जल्द शुरू होगी शूटिंग!
x

Imran Khan की कमबैक फिल्म, Bhumi के साथ जल्द शुरू होगी शूटिंग!

इमरान खान की कमबैक फिल्म नेटफ्लिक्स होगी. इसके अलावा वो भूमि पेडनेकर के साथ इसी महीने शूटिंग शुरू करेंगे.


बॉलीवुड एक्टर इमरान खान लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कमबैक फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड रोल में नजर आएंगी. खास बात ये है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और इसकी शूटिंग अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. आइए जानते हैं इस प्रोजेक्ट से जुडी सभी बातें.

इमरान खान और भूमि पेडनेकर की जोड़ी!

फिल्म Break Ke Baad के डायरेक्टर दानिश असलम ने पहले ही इमरान खान के साथ दोबारा काम करने की पुष्टि की थी. अब नई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए भूमि पेडनेकर को भी फाइनल कर लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा खुद करना चाहता है. भूमि पेडनेकर को इमरान खान के साथ लीड रोल के लिए लॉक कर लिया गया है. फिलहाल फिल्म का प्री-प्रोडक्शन तेजी से चल रहा है और एक महीने में शूटिंग शुरू हो जाएगी.

एक इंटरव्यू में दानिश असलम ने इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कहा, कुछ बातें सच हैं और कुछ नहीं. फिलहाल ये प्रोजेक्ट अभी भी काम चल रहा है. जैसे ही सबकुछ फाइनल होगा, हम इसे ऑफिशियली अनाउंस करेंगे. इतना जरूर कह सकता हूं कि मैं इमरान खान के साथ कुछ कर रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने ये भी पुष्टि की कि वो रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इमरान की वापसी इसी फिल्म से होगी.

भूमि पेडनेकर का वर्कफ्रंट

भूमि पेडनेकर हाल ही में फिल्म Mere Husband Ki Biwi में नजर आई थीं, जो 21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, आदित्य सील, डीनो मोरिया और हर्ष गुर्जराल भी अहम भूमिकाओं में हैं.

इमरान खान का करियर ग्राफ

इमरान खान ने साल 2008 में फिल्म Jaane Tu Ya Jaane Na से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जो सुपरहिट रही थी. इसके बाद उन्होंने Kidnap, Luck, I Hate Luv Storys, Break Ke Baad, Delhi Belly, Mere Brother Ki Dulhan, Ek Main Aur Ekk Tu, Matru Ki Bijlee Ka Mandola, Once Upon a Time in Mumbai Dobaara और Gori Tere Pyaar Mein जैसी फिल्मों में काम किया. साल 2015 में रिलीज Katti Batti के बाद इमरान ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. अब 10 साल बाद उनकी वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिलहाल फिल्म के नाम और बाकी कास्ट को लेकर घोषणा का इंतजार किया जा रहा है. लेकिन इतना तय है कि इमरान खान की वापसी से बॉलीवुड के रोमांटिक-कॉमेडी फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है.

Read More
Next Story