
Alia Bhatt को साइन करने से पहले नहीं देखी थी SOTY, Imtiaz Ali ने किया खुलासा
इम्तियाज अली ने खुलासा किया कि हाईवे के लिए वो शुरुआत में किसी मैच्योर और एक्सपीरियंस को कास्ट करना चाहते थे.
Imtiaz Ali ने हाल ही में खुलासा किया कि जब वो अपनी फिल्म हाईवे के लिए मुख्य भूमिका की तलाश कर रहे थे, तो उनकी पहली पसंद एक मैच्योर और एक्सपीरियंस एक्ट्रेस की थी, लेकिन जब उन्होंने 18 साल की आलिया भट्ट से मुलाकात की, तो उनका फैसला बदल गया. उन्होंने महसूस किया कि आलिया में वो गहराई और इमोशनल जुडाव था, जो इस किरदार के लिए जरूरी था.
अपने किरदारों के चयन के बारे में बात करते हुए इम्तियाज ने बताया कि जब वो कोई कहानी लिखते हैं, तो उनके दिमाग में एक छवि पहले से ही बनी होती है. जैसे जब वी मेट में गीत का किरदार लिखते समय उन्हें करीना कपूर की छवि दिखाई दी. उन्होंने कहा कि वो हमेशा से इस किरदार के लिए करीना को ही लेना चाहते थे और आखिरकार वही हुआ.
हाईवे के लिए भी इम्तियाज ने शुरुआत में सोचा था कि इस किरदार को निभाने के लिए एक 30 साल की मैच्योर अभिनेत्री होगी, जिसने जीवन के कई अनुभव देखे हों और जो बागी स्वभाव की हो. लेकिन जब उन्होंने आलिया से मुलाकात की, तो उन्हें लगा कि यही सही लड़की है. उस समय आलिया सिर्फ 18 साल की थीं और उन्होंने ज्यादा काम भी नहीं किया था. इम्तियाज ने ये भी माना कि उन्होंने आलिया की पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर तक नहीं देखी थी, लेकिन उनके बात करने के अंदाज में कुछ खास था, जो इस किरदार के लिए एकदम सही लगा.
आलिया को ये फिल्म साइन करने के लिए उनके पिता महेश भट्ट ने भी समझाया था. इम्तियाज ने बताया कि जब वो आलिया के घर जाते थे, तो महेश भट्ट उन्हें ये फिल्म करने के लिए मनाने की कोशिश करते थे. आलिया थोड़ी डरी हुई थीं क्योंकि इस फिल्म में हर सीन उन्हीं पर केंद्रित था. उन्हें संदेह था कि क्या वो इस चुनौती को संभाल पाएंगी या नहीं.