Netflix की इन सीरीज को देखते ही चकरा जाएगा आपका दिमाग, इस वीकेंड कर लें प्लान
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज की भरमार है. जरुर देखें ये डॉक्युमेंट्रीज.
ओटीटी नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर कई लोगों के ये कंफ्यूजन हो जाती है कि कौन सी वेब सीरीज या फिल्म देखें. बहुत से लोगों का एक्शन और सस्पेंस वाली फिल्म या वेब सीरीज देखने का मन नहीं करता. अगर आप भी इस कैटेगरी में हैं तो हम आपकी इस परेशानी को दूर करने वाले हैं. इस स्टोरी में हम आपके ऐसी 5 डॉक्युमेंट्री के नाम बताने वाले हैं, जिन्हें देखकर आपको काफी अलग फील होगा.
The Mind, Explained
अगर आप ये जानना चाहते हो कि आपका दिमाग कैसा काम करता है तो आप ये सीरीज जरूर देखें. सच में ये डॉक्युमेंट्री सबसे अलग है.
Abstract: The Art of Design
अगर आपको आर्ट और डिजाइन जैसी सीरीज देखना पसंद करते हो तो ये सीरीज को एक बार जरूर देखें. ये डॉक्युमेंट्री एक अच्छा ऑप्शन है.
The Social Dilemma
इस सीरीज में लोग एक अलग सी जगह पर जाते हैं. जहां उनको भारी कीमत चुकानी पड़ती है. ये सीरीज आपके दिमाग खोल देगा. इस सीरीज को आप किसी भी वीकेंड पर देख सकते हैं.
14 Peaks: Nothing Is Impossible
ये सीरीज पहाड़ों पर आधारित है. इस सीरीज में कुछ लोग एक ट्रेक पर निकल पड़ते हैं. इस सीरीज में आपको एडवेंचर देखने को मिलेगा.
Seaspiracy
इस सीरीज में आपको समंदर के अंदर की एक अलग दुनिया देखने को मिलेगी. साथ ही उनके काले कारनामों के बारे में पता चलेगा. इस सीरीज में ये दिखाया गया है कि नेचर के साथ कैसे खिलवाड़ किया जाता है. इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.