
इंडियाज गॉट टैलेंट 11 का नया विनर: ‘अमेजिंग अप्सरा’ ने जीती ट्रॉफी
IGT 11 का ग्रैंड फिनाले धमाकेदार रहा. ‘अमेजिंग अप्सरा’ ने जीता विनर का खिताब, साथ में 15 लाख रुपये और कई आकर्षक गिफ्ट्स भी पाए.
सोनी टीवी का मशहूर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (IGT) 11 अपने ग्रैंड फिनाले के साथ खत्म हुआ और इस बार का विनर सभी को हैरान कर देने वाला रहा. शो का फिनाले किसी फिल्म के क्लाइमेक्स से कम नहीं था, जहां बॉलीवुड क्वीन करिश्मा कपूर, मास्टर शेफ रणवीर बरार और विकास खन्ना जैसे दिग्गज जज मौजूद थे. ग्रैंड फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस से मंच पर जादू बिखेरा और जज भी कई बार अपनी कुर्सी से खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनकी तारीफ करते नजर आए.
फाइनल की रेस में कौन-कौन थे?
सीजन 11 के सफर में कई प्रतिभागी आए और गए, लेकिन फाइनल में सिर्फ 7 धुरंधर कंटेस्टेंट्स ने जीत की दौड़ बनाई. ये थे वी कंपनी – शानदार कोरियोग्राफी के जादूगर, आकाश और अभिषेक – तालमेल की बेमिसाल जोड़ी, नेपाल टाइगर्स – खतरनाक स्टंट के उस्ताद, क्लासिक क्वींस – क्लासिक डांस टीम, अमेजिंग अप्सरा – मंच पर चमक बिखेरने वाला ग्रुप, विक्की कृष और कैलीबॉयज – खास अंदाज और स्वैग के लिए मशहूर
विजेता: ‘अमेजिंग अप्सरा’
कड़ी मेहनत और दर्शकों के भरपूर वोटों की बदौलत ‘अमेजिंग अप्सरा’ ने सभी को पछाड़ते हुए विनर का ताज अपने नाम कर लिया. जितने के साथ उन्हें 15 लाख रुपये का इनाम और कई आकर्षक गिफ्ट्स भी मिले. मंच पर विजेता की घोषणा होते ही पूरे स्टूडियो में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजी और ‘अमेजिंग अप्सरा’ के सदस्यों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े. विनर ग्रुप ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और दर्शकों के सपोर्ट को दिया.
कहां देख सकते हैं फिनाले?
अगर आपने टीवी पर ये ऐतिहासिक पल मिस कर दिया है, तो चिंता की कोई बात नहीं. SonyLIV ऐप पर आप पूरे ग्रैंड फिनाले और ‘अमेजिंग अप्सरा’ की शानदार परफॉर्मेंस का आनंद ले सकते हैं. IGT हर साल अपने फैंस के बीच अपना रुतबा बनाए रखता है. इस बार का फिनाले भी सबको रोमांच और उत्साह से भर दिया. अब फैंस बेसब्री से अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें और भी नए टैलेंट्स मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे.

