
भारत के सबसे महंगे डायरेक्टर, SRK, Salman और Big B से भी लेते हैं ज्यादा फीस
भारत के सबसे कामयाब फिल्ममेकर्स में से एक माने जाने वाले एस.एस. राजामौली ने अपनी फिल्मों से कई डायरेक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है.
राजामौली की फिल्में जैसे बाहुबली द बिगिनिंग और आरआरआर ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि दर्शकों और आलोचकों दोनों से सराहना भी पाई.
सबसे महंगे डायरेक्टर फीस में भी सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एस.एस. राजामौली की कुल संपत्ति करीब 158 करोड़ रुपये है. वहीं वो एक फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. ये फीस शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स की फीस जो लगभग 150-180 करोड़ रुपये है से भी ज्यादा है. तेलुगू सिनेमा के दिग्गज एस.एस. राजामौली भारतीय सिनेमा के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले डायरेक्टर हैं. उनकी पुरानी फिल्में ईगा और मगधीरा ने लगभग 4250 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं, बाहुबली सीरीज और आरआरआर जैसी फिल्मों ने मिलाकर लगभग 2400 करोड़ रुपये की कमाई की है.
इस कमाई के साथ उन्होंने रोहित शेट्टी (3200 करोड़) और पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार (2650 करोड़) को भी पीछे छोड़ दिया है. सिद्धार्थ आनंद और नितेश तिवारी की फिल्मों की कुल कमाई 2400 करोड़ रुपये से ज्यादा है. राजकुमार हिरानी और प्रशांत नील ने 2000 करोड़ क्लब में जगह बनाई है. एस.एस. राजामौली का जन्म 10 अक्टूबर 1973 को एक तेलुगू परिवार में हुआ था. उन्होंने सी.आर. रेड्डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, एलुरु, आंध्र प्रदेश से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
उन्होंने राम राजामौली से 2001 में शादी की और उनके दो बच्चे हैं. एस.एस. कार्तिकेय और एस.एस. मयूखा. इन दिनों राजामौली अपनी अगली फिल्म की तैयारी में व्यस्त हैं, जिसमें महेश बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. खबर है कि फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी होंगी, हालांकि इसका नाम और रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है.