
IPL 2025: SRK का KKR खिलाड़ियों को खास संदेश- ‘स्वस्थ रहो, खुश रहो’
इस बार KKR की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं, जबकि रजत पाटीदार RCB के नए कप्तान बने हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के सह-मालिक शाहरुख खान ने आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले टीम को शुभकामनाएं दीं. KKR का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB से होगा, जो साल 2008 के पहले आईपीएल मैच की यादें ताजा कर रहा है. इस बार KKR की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं, जबकि रजत पाटीदार RCB के नए कप्तान बने हैं.
SRK ने KKR खिलाड़ियों को दिया मोटिवेशन
KKR के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में शाहरुख खान को ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से मिलते और उनका हौसला बढ़ाते देखा गया. उन्होंने सभी को गले लगाते हुए कहा, भगवान आप पर कृपा करें. स्वस्थ रहो, खुश रहो. नए खिलाड़ियों का स्वागत है. अजिंक्य हमें जॉइन करने और कप्तान बनने के लिए धन्यवाद. उम्मीद है कि यहां आपका अच्छा समय बीतेगा और आप शानदार खेल दिखाएंगे. इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया King Khan का प्यार, Knights के नाम!
ईडन गार्डन्स में धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी
शुक्रवार शाम को शाहरुख खान कोलकाता पहुंचे और ईडन गार्डन्स में आयोजित आईपीएल 2025 की भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल हुए. सफेद टी-शर्ट और डेनिम जींस में SRK ने स्टाइलिश एंट्री की और एयरपोर्ट पर फैन्स का अभिवादन भी किया. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों की स्पिन बॉलिंग और दमदार बैटिंग लाइनअप अहम भूमिका निभाएंगे. KKR के पास वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, मोईन अली और अनुकुल रॉय जैसे अनुभवी स्पिनर्स हैं.
RCB की स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई क्रुणाल पांड्या करेंगे, जिनका साथ देंगे स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और जैकब बाथेल. RCB के बल्लेबाज विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, फिलिप साल्ट, जितेश शर्मा. वही KKR के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर.
टीम स्क्वाड की बात करें तो KKR टीम के पास अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, क्विंटन डी कॉक, मोईन अली, स्पेंसर जॉनसन, अनुकूल रॉय, चेतन सकारिया और मनीष पांडे हैं. RCB टीम में विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), फिलिप साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी और यश दयाल हैं. क्या KKR अपनी जीत की लय बनाए रखेगा या RCB अपनी हार का सिलसिला तोड़ेगा? इस रोमांचक मुकाबले का सभी को इंतजार रहेगा.