
क्या Akshay Kumar और John Abraham की जोड़ी कॉमेडी फिल्म में कर रहे हैं कमबैक?
क्या जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार फिर से गरम मसाला 2 या देसी बॉयज 2 में साथ नजर आएंगे.
बॉलीवुड में जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की जोड़ी को उनकी शानदार कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है. फैंस लंबे समय से दोनों को फिर से एक साथ देखने के लिए उत्साहित हैं. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने इस पर खुलकर बात की. टरव्यू के दौरान जॉन को बताया गया कि गरम मसाला और देसी बॉयज पर कई वायरल मीम्स बने हुए हैं. इस पर उन्होंने कहा, मैं नहीं सोचता कि दो एक्टर्स के बीच वो केमिस्ट्री रही होगी जो अक्षय और मेरी रही है.
लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने फिर से किसी कॉमेडी फिल्म में साथ आने पर चर्चा की है, तो जॉन ने जवाब दिया, मैं अक्षय से कभी-कभी बात करता हूं. उन्होंने देसी बॉयज के डायरेक्टर रोहित धवन के साथ अपनी दोस्ती पर भी चर्चा की और कहा, रोहित धवन मेरे बहुत करीबी दोस्त हैं. वो सिर्फ एक फिल्ममेकर नहीं बल्कि मेरे छोटे भाई जैसे हैं. हमने साथ में देसी बॉयज और ढिशूम की है और हम अक्सर बात करते हैं.
गरम मसाला 2 या देसी बॉयज 2
फिल्म के सीक्वल पर बात करते हुए जॉन अब्राहम ने कहा, हां, हम इनमें से किसी भी फिल्म का सीक्वल बनाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. क्योंकि ये बहुत मजेदार होंगी. अक्षय के साथ काम करना छुट्टी पर जाने जैसा होता है. वो बहुत अच्छे इंसान हैं, तो हमें सेट पर भी बहुत मजा आएगा. उन्होंने आगे कहा, मैं सबसे ज्यादा खुश रहूंगा. मुझे कॉमेडी फिल्में पसंद हैं. जब आप थिएटर जाते हैं, तो हंसना चाहते हैं. मुझे लगता है कि कॉमेडी फिल्में सबसे ज्यादा मजेदार होती हैं.
अक्षय के साथ दोस्ती पर जॉन की राय
इंटरव्यू के दौरान उनसे अक्षय कुमार के साथ दोस्ती के बारे में पूछा गया, इस पर उन्होंने कहा, हमारी दोस्ती अच्छी है. हम वाकई इतने करीब हैं. हम दोनों जल्दी उठते हैं, जल्दी सोते हैं. अक्षय बहुत अनुशासित हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं उनसे थोड़ा ज्यादा अनुशासित हूं. अंत में जॉन ने कहा, अक्षय के साथ हमेशा मजा आता है. तो, फैंस को उम्मीद है कि अक्षय और जॉन फिर से साथ आएंगे और एक धमाकेदार कॉमेडी फिल्म लेकर आएंगे.