क्या Kriti Sanon 2025 में करने जा रही हैं शादी? इस फैमिली फंक्शन में हुईं स्पॉट
Kriti Sanon Wedding: कृति सेनन कबीर बाहिया के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को कबीर के साथ उनको एक फंक्शन में देखा गया.
Kabir Bahia- Kriti Sanon Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) बॉलीवुड की टॉप स्टार्स में से एक रही हैं. साल 2014 में अपने करियर की शुरूआत करने के बाद वो सभी को दिलों में राज कर रही हैं. दिवा ने अपनी हर फिल्म से साबित किया है कि वो बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने हीरोपंती (Heropanti), लुका छुपी (Luka Chuppi), बरेली की बर्फी (Bareilly Ki Barfi), दिलवाले (Dilwale), मिमी (Mimi), क्रू (Crew), पानीपत (Panipat), तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) और कई अद्भुत फिल्मों में काम किया हैं. उन्होंने हाल ही में फिल्म मिमी (Mimi) के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया. उन्होंने हाल ही में अपनी पहली फिल्म दो पत्ती (Do patti) का निर्माण किया जो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है.
ये फिल्म बहुत हिट साबित हुई और इसमें काजोल (Kajol), शाहीर शेख (Shaheer Shekh) और कई ने सेलेब्स ने काम किया. कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी फिल्मों की सफलता का आनंद ले रही हैं. उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बाद करें तो इन दिनों अपने रिलेशन को लेकर काफी चर्चा में चल रही हैं. वो पहले भी अपने कई कोस्टार के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. हालांकि अब कई लोग उनके बॉयफ्रेंड कबीर बहिया (Kabir Bahia) के बारे में बात कर रहे हैं.
क्या कृति और कबीर जल्द करेंगे शादी?
कृति और कबीर को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. उन्हें एयरपोर्ट पर भी साथ देखा गया था लेकिन उन्होंने कभी पपराज़ी के लिए एक साथ पोज़ नहीं दिए. अब कृति को कबीर के साथ एक फंक्शन में देखा गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रही है जिसमें वो कबीर और उसके माता-पिता के साथ एक शादी स्पॉट हुई.
एक्ट्रेस शानदार नीले रंग का इंडियन सूट पहने दूल्हा-दुल्हन के पीछे बैठी नजर आ रही हैं. साथ ही इस लुक के साथ उन्होंने धूप का चश्मा भी लगाया हुआ है. उनकी ये फोटो ये सोचने पर मजबूर कर देती है कि वो जल्द ही उनसे शादी करने वाली है. कबीर और कृति के रिश्ते की अफवाहें तब शुरू हुईं जब उन्होंने छुट्टियों के दौरान इंस्टाग्राम पर एक साथ अपनी फोटो पोस्ट की थी. बाद में कृति ने वेकेशन की अपनी सेल्फी के साथ कबीर को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी थी. कबीर के बारे में बात करें तो वो यूके में टॉप ट्रैवल एजेंसियों में से एक साउथहॉल ट्रैवल के मालिक कुलजिंदर बाहिया के बेटे हैं. उनका संबंध भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी से भी है. वो भी अपने पिता की तरह एक बिजनेसमैन हैं.