
Jannat Zubair - Faisal Shaikh का ब्रेकअप? जन्नत ने सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो!
ये तब हुआ जब फराह खान ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान फैसल शेख और जन्नत जुबैर के रिश्ते को लेकर इशारों में पुष्टि की थी.
फैसल शेख और जन्नत जुबैर के रिश्ते को लेकर लोग हैरान और परेशान हैं. दोनों को काफी समय से डेटिंग की अफवाहों से जोड़ा जा रहा था, लेकिन अब उनके ब्रेकअप की चर्चा जोरों पर है. ये खबर तब फैलनी शुरू हुई जब लोगों ने देखा कि जन्नत ने इंस्टाग्राम पर मिस्टर फैसू यानी फैसल शेख को अनफॉलो कर दिया है. जन्नत सिर्फ 68 लोगों को फॉलो करती हैं और अब फैसल का नाम इस लिस्ट में नहीं है. हालांकि फैसल अभी भी जन्नत को फॉलो कर रहे हैं.
फराह खान ने दी थी रिश्ते की हिंट?
ये सब तब शुरू हुआ जब सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड में जज फराह खान ने फैसल की कुकिंग स्किल्स की तारीफ की. इस पर फैसल ने मजाक में कहा, ये शो के बाद तो मेरी पक्की शादी हो जाएगी. हालांकि उन्होंने जन्नत का नाम नहीं लिया, लेकिन फराह ने तुरंत कहा, मैं तो करा के ही रहूंगी तेरी शादी. जन्नत की सैर तो कराऊंगी मैं. ये सुनकर फैसल शरमा गए और दीपिका कक्कड़ ने भी इशारा किया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
क्या सिर्फ दोस्त हैं फैसल और जन्नत?
फैसल और जन्नत ने कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है और सोशल मीडिया पर भी अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करते हैं. हालांकि, दोनों ने हमेशा डेटिंग की खबरों को अफवाह बताया है. फैसल ने 2022 में कहा था, हम कई सालों से अच्छे दोस्त हैं और आगे भी रहेंगे. हमने साथ में कई प्रोजेक्ट्स किए हैं और आगे भी करेंगे. लोगों को लगता है कि हम डेट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. जरूरी नहीं कि ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ऑफस्क्रीन भी हो. हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और मैं सिंगल हूं. अब जन्नत के इस कदम के बाद फैंस के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या दोनों का रिश्ता सच में खत्म हो गया है?